भोला भाला तू अंजनी का लाला (Bhola Bhala Tu Anjani Ka Lala)

भोला भाला तू अंजनी का लाला,

है बजरंग बाला,

बड़ा तेरा नाम है,

कि तेरे हृदय में बसे सियाराम है,

मतवाला है संकट टाला,

भक्तों का रखवाला,

पावन तेरा धाम है,

कि तेरे हृदय में बसे सियाराम है ॥


पवनपुत्र सब तुझको है कहते,

सूरज का भक्षण हारा,

शनिदेव को तुमने हराया,

वज्र इंद्र ने था मारा,

है गदाधारी है गदाधारी,

तू बलकारी,

सारे जग से न्यारा,

है दुख भजन,

है केसरीनंदन,

काटे सभी बंधन,

यही तेरा काम है,

कि तेरे हृदय में बसे सियाराम है ॥


तुमने सिया और राम मिलाए,

फूंकी रावण की लंका,

अक्षय और अहिरावन को मारा,

युद्ध का बजाया डंका,

सुरषा जैसी सुरषा जैसी,

डायन मारी,

मार तुम्हारी भारी,

है निराला,

तू जग का उजाला,

राम की माला

रटे सुबह शाम है,

कि तेरे हृदय में बसे सियाराम है ॥


भोला भाला तू अंजनी का लाला,

है बजरंग बाला,

बड़ा तेरा नाम है,

कि तेरे हृदय में बसे सियाराम है,

मतवाला है संकट टाला,

भक्तों का रखवाला,

पावन तेरा धाम है,

कि तेरे हृदय में बसे सियाराम है ॥

........................................................................................................
माँगा है भोलेनाथ से, वरदान एक ही(Manga Hai Bholenath Se Vardan Ek Hi)

माँगा है भोलेनाथ से,
वरदान एक ही,

राम नाम को रटने वाले जरा सामने आओ(Ram Naam Ko Ratne Wale Jara Samne Aao)

राम नाम को रटने वाले
जरा सामने आओ तुम,

भाद्रपद शुक्ल की वामन एकादशी (Bhadrapad Shukal Ke Vaman Ekadashi )

इतनी कथा सुनकर पाण्डुनन्दन ने कहा- भगवन्! अब आप कृपा कर मुझे भाद्र शुक्ल एकादशी के माहात्म्य की कथा सुनाइये और यह भी बतलाइये कि इस एकादशी का देवता कौन है और इसकी पूजा की क्या विधि है?

Sanwali Surat Pe Mohan Dil Diwana Ho Gaya (सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया)

सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने