भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है (Bhole Baba Se Jinka Samband Hai)

भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥


डोर जीवन की सौंप शिव के नाम को,

बाबा कर देगा तेरे हर काम को,

देखो कण कण में छायी सुगंध है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है,

भोलें बाबा से जिनका सम्बन्ध है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥


‘श्यामसुन्दर’ कहे शिव से जोड़ो लगन,

काटो ज़िन्दगी ये बाबा में होके मगन,

जिनको आया ये भोला पसंद है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है,

भोलें बाबा से जिनका सम्बन्ध है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥


शिव आराधना हर पल करते रहो,

ॐ शिव शिव की माला को जपते रहो,

खोले भाग्य का ताला जो बंद है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है,

भोलें बाबा से जिनका सम्बन्ध है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥


शिव पारवती की जो पूजा करे,

उस घर में रहे भंडार भरे,

जिसके मन में ये मंदिर बुलंद है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है,

भोलें बाबा से जिनका सम्बन्ध है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥


भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥

........................................................................................................
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे - भजन (Kanhaiya Kanhaiya Pukara Karenge Lataon Me Brij Ki Gujara Karenge)

कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे,
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे।

गुप्त नवरात्रि 12 राशियों पर प्रभाव

साल में आने वाली चारों नवरात्रि का सनातन धर्म के लोगों के लिए खास महत्व है। 30 जनवरी से माघ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। जिसका समापन अगले महीने 7 फरवरी 2025 को होगा।

घनश्याम तुम ना आये, जीवन ये बीता जाये (Ghanshyam Tum Na Aaye Jeevan Ye Beeta Jaye)

घनश्याम तुम ना आये,
जीवन ये बीता जाये ॥

हे आनंदघन मंगलभवन, नाथ अमंगलहारी (Hey Anand Ghan Mangal Bhawa)

हे आनंदघन मंगलभवन,
नाथ अमंगलहारी,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने