भोले भंडारी सबके ही भंडार भरे - भजन (Bhole Bhandari Sabke Hi Bhandar Bhare)

शिव है दयालु, शिव है दाता

शिव पालक है इस श्रिष्टि के


भोले भंडारी, ओ

भोले भंडारी सबके ही भंडार भरे

भोले भंडारी सबके ही भंडार भरे

जो पूजे उनको, उनका वो उद्धार करे

जो पूजे उनको, उनका वो उद्धार करे


भोले भंडारी सबके ही भंडार भरे

भोले भंडारी सबके ही भंडार भरे

जो पूजे उनको, उनका वो उद्धार करे

जो पूजे उनको, उनका वो उद्धार करे


जय जय विश्वनाथ शंभु

जय जय नीलकंठ शंभु

जय जय चन्द्र भाल शंभु

जय जय महाकाल शंभु


मायापति की माया का अंत होता ही नहीं

उनके द्वारे किसी बात की कमी नहीं


बस भावना के उनको दो फूल अर्पण कीजिये

देवो के देव से फिर चाहे जो भी लीजिये

कोई तीनों लोक में ऐसा और दाता ना

जिनके शिवालय से तो खाली कोई जाता ना


भक्तो के, हो

सब भक्तो के सपने वो साकार करे

जो पूजे उनको, उनका वो उद्धार करे

जो पूजे उनको, उनका वो उद्धार करे


भोले भंडारी सबके ही भंडार भरे

भोले भंडारी सबके ही भंडार भरे

जो पूजे उनको, उनका वो उद्धार करे

जो पूजे उनको, उनका वो उद्धार करे


जय जय विश्वनाथ शंभु

जय जय नीलकंठ शंभु

जय जय चन्द्र भाल शंभु

जय जय महाकाल शंभु


शिव चरणों में अपने ये सर झुका के देखिये

काया पलट देंगे शिव, आज़माके देखिये


महादेव डमरू वाले की लीला ही महान है

बड़े बड़े महा दानी लेने आते दान है

भस्मीरमाए बैठे जो है कैलाश में

वो ही छुपे भक्तो के मन के विश्वास में


ना जाने, हो

ना जाने वो कब किसपे उपकार करे

जो पूजे उनको, उनका वो उद्धार करे

जो पूजे उनको, उनका वो उद्धार करे


भोले भंडारी, ओ

भोले भंडारी सबके ही भंडार भरे

जो पूजे उनको, उनका वो उद्धार करे

जो पूजे उनको, उनका वो उद्धार करे

........................................................................................................
दर्शन की प्यासी नजरिया, मैया (Darshan Ki Pyasi Najariya Maiya)

दर्शन की प्यासी नजरिया,
मैया लीजे खबरिया ॥

फुलेरा दूज की कथा

फुलेरा दूज हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण त्योहार है, जो भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी को समर्पित होता है। इस दिन को उत्तरी राज्य खासकर ब्रज क्षेत्र में उत्साहपूर्वक मनाया जाता है।

है मतवाला मेरा रखवाला (Hai Matwala Mera Rakhwala)

है मतवाला मेरा रखवाला,
लाल लंगोटे वाला,

Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare (मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे)

मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
भोले बाबा जी की आँखों के तारे

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने