मैया कृपा करदो झोली मेरी भरदो (Maiya Kripa Kar Do Jholi Meri Bhar Do)

[माँ नाम लेना कोई शर्म नहीं है,

इससे बड़ा तो कोई करम नहीं है,

जिसमे माता की पूजा का जिक्र न हो,

ऐसा तो दुनिया में कोई धर्म नहीं है ]


मैया कृपा करदो,

झोली मेरी भरदो ।

तेरी दया का हम,

सदा गुणगान करेंगे ।

तेरा ध्यान करेंगे ।

मैया कृपा कर दो,

झोली मेरी भरदो ।


भक्तो की करती हरदम रखवाली हो

हर संकट को पलभर में तुम टाली हो

फिर क्यों नहीं तुम पर,

भला अभिमान करेंगे

तेरा ध्यान करेंगे ।


मैया कृपा करदो,

झोली मेरी भरदो ।

तेरी दया का हम,

सदा गुणगान करेंगे ।

तेरा ध्यान करेंगे ।

मैया कृपा कर दो,

झोली मेरी भरदो ।


मेरी विनती सुनकर मत ठुकरा देना

अपना बालक जान मुझे अपना लेना

अर्पण तुम्हारी सेवा में हम प्राण करेंगे

तेरा ध्यान करेंगे ।


मैया कृपा करदो,

झोली मेरी भरदो ।

तेरी दया का हम,

सदा गुणगान करेंगे ।

तेरा ध्यान करेंगे ।

मैया कृपा कर दो,

झोली मेरी भरदो ।


दृष्टि दया शर्मा पे माँ अब तो करदो

अपने भक्तो की मैया झोली भरदो

हरदम तुम्हारे नाम का गुणगान करेंगे

नित ध्यान करेंगे ।


मैया कृपा करदो,

झोली मेरी भरदो ।

तेरी दया का हम,

सदा गुणगान करेंगे ।

तेरा ध्यान करेंगे ।

मैया कृपा कर दो,

झोली मेरी भरदो ।


मैया कृपा करदो,

झोली मेरी भरदो ।

तेरी दया का हम,

सदा गुणगान करेंगे ।

तेरा ध्यान करेंगे ।

मैया कृपा कर दो,

झोली मेरी भरदो ।

........................................................................................................
गंधर्व पूजा कैसे करें

चित्ररथ को एक महान गंधर्व और देवताओं के प्रिय संगीतज्ञ के रूप में माना जाता है। वह स्वर्गलोक में देवताओं के महल में निवास करते थे। उनका संगीत और गायन दिव्य था। ऐसा कहा जाता है कि कहा जाता है कि चित्ररथ के संगीत और गान में इतनी शक्ति थी कि वे अपने गाने से भगवान शिव और अन्य देवताओं को प्रसन्न कर सकते थे।

माघ माह में कब-कब रखा जाएगा प्रदोष व्रत?

सनातन धर्म में माघ महीने को अत्यंत पवित्र माना जाता है। यह महीना धार्मिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है। धार्मिक पंचांग के अनुसार, माघ माह की शुरुआत मकर संक्रांति के दिन होती है।

1 से 7 अप्रैल 2025 व्रत/त्योहार

अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से अप्रैल साल का चौथा महीना होता है। अप्रैल का पहला हफ्ता विभिन्न त्योहारों और उत्सवों से भरा हुआ है। इस हफ्ते में कई महत्वपूर्ण त्योहार पड़ेंगे।

सारे तीर्थ धाम आपके चरणो में(Sare Tirath Dham Apke Charno Me)

सारे तीर्थ धाम आपके चरणो में ।
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।