नमो नमो शंकरा(Namo Namo Shankara)

जय हो, जय हो शंकरा

भोलेनाथ, शंकरा

आदिदेव, शंकरा

हे शिवाय, शंकरा

तेरे जाप के बिना

भोलेनाथ, शंकरा

चले ये साँस किस तरह

हे शिवाय, शंकरा ।


मेरा कर्म तू ही जाने

क्या बुरा है, क्या भला

तेरे रास्ते पे मैं तो

आँख मूंद के चला

तेरे नाम को जोत से

सारा हर लिया तमस मेरा ।


नमो-नमो जी शंकरा

भोलेनाथ, शंकरा

जय त्रिलोकनाथ, शंभू

हे शिवाय, शंकरा

नमो-नमो जी, शंकरा

भोलेनाथ, शंकरा

रुद्रदेव, हे महेश्वरा ।


सृष्टी के जनम से भी

पहले तेरा वास था

ये जग रहे या ना रहे

रहेगी तेरी आस्था

क्या समय, क्या प्रलय

दोनों में तेरी महानता

महानता, महानता ।


सीपियों की ओंट में

भोलेनाथ, शंकरा

मोतियाँ हो जिस तरह

हे शिवाय, शंकरा

मेरे मन में, शंकरा

भोलेनाथ, शंकरा

तू बसा है उस तरह

हे शिवाय, शंकरा ।


मुझे भरम था जो है मेरा

था कभी नहीं मेरा

अर्थ क्या, निरर्थ क्या

जो भी है, सभी तेरा

तेरे सामने है झुका

मेरे सर पे हाथ रख तेरा ।


नमो-नमो जी शंकरा

भोलेनाथ, शंकरा

जय त्रिलोकनाथ, शंभू

हे शिवाय, शंकरा

नमो-नमो जी, शंकरा

भोलेनाथ, शंकरा

रुद्रदेव, हे महेश्वरा ।


चन्द्रमा ललाट पे

भस्म है भुजाओं में

वस्त्र बाघ-छल का

है खड़ाऊं पांव में

प्यास क्या हो तुझे

गंगा है तेरी जटाओं में

जटाओं में, जटाओं में ।


दूसरों के वास्ते

भोलेनाथ, शंकरा

तू सदैव ही जिया

हे शिवाय, शंकरा

माँगा कुछ कभी नहीं

भोलेनाथ, शंकरा

तूने सिर्फ है दिया

हे शिवाय, शंकरा ।


समुद्र मंथन का था

समय जो आ पड़ा

द्वंद्व दोनों लोक में

विषामृत पे था छिड़ा

अमृत सभी में बाँट के

प्याला विष का तूने खुद पिया ।


नमो-नमो जी शंकरा

भोलेनाथ, शंकरा

जय त्रिलोकनाथ, शंभू

हे शिवाय, शंकरा ।


नमो-नमो जी, शंकरा

भोलेनाथ, शंकरा

रुद्रदेव, हे महेश्वरा ।


नमो-नमो जी शंकरा

भोलेनाथ, शंकरा

जय त्रिलोकनाथ, शंभू

हे शिवाय, शंकरा ।


नमो-नमो जी, शंकरा

भोलेनाथ, शंकरा

रुद्रदेव, हे महेश्वरा


रुद्रदेव, हे महेश्वरा

रुद्रदेव, हे महेश्वरा ॥

........................................................................................................
दीवाली कलश पूजा (Diwali Kalash Puja)

सबसे पहले कलश पर मौली बांधकर ऊपर आम का एक पल्लव रखें। कलश में सुपारी, दूर्वा, अक्षत, सिक्का रखें।

हे बांके बिहारी गिरधारी हो प्यार तुम्हारे चरणों में (Hey Banke Bihari Girdhari Ho Pyar Tumhare Charno Mein)

हे बांके बिहारी गिरधारी,
हो प्यार तुम्हारे चरणों में,

आश्विन मास कृष्ण पक्ष की इन्दिरा नाम एकादशी की कथा (Aashvin Maas Krshn Paksh Kee Indira Naam Ekaadashee Kee Katha)

महाराज युधिष्ठिर ने भगवान् कृष्ण से पुनः प्रश्न किया कि भगवन् ! अब आप कृपा कर आश्विन कृष्ण एकादशी का माहात्म्य सुनाइये।

बिना राम रघुनंदन के, कोई नहीं है अपना रे (Bina Ram Raghunandan Ke Koi Nahi Hai Apna Re)

बिना राम रघुनंदन के,
कोई नहीं है अपना रे,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने