जब जब इनके भक्तों पे, कोई संकट आता है(Jab Jab Inke Bhakto Pe Koi Sankat Aata Hai)

जब जब इनके भक्तों पे,

कोई संकट आता है,

मेरा लाल लंगोटे वाला,

पल में दौड़ा आता है ॥


जिसके घर में जलती है,

बजरंगबली की ज्योति,

उसके घर में किसी चीज की,

कभी कमी ना होती,

उस घर में धन दौलत बाबा,

खुद बरसाता है,

मेरा लाल लंगोटे वाला,

पल में दौड़ा आता है ॥


नहीं तेरे सुनवाई होइये,

ना मुमकिन है भैया,

सुख में दुःख में बजरंगी ही,

साथ निभाता है,

मेरा लाल लंगोटे वाला,

पल में दौड़ा आता है ॥


जड़ से खत्म करे संकट को,

वो भारी से भारी,

इसके जैसा बलि ना कोई,

देखि दुनिया सारी,

‘नरसी’ तभी तो ये,

संकट मोचन कहलाता है,

मेरा लाल लंगोटे वाला,

पल में दौड़ा आता है ॥


जब जब इनके भक्तों पे,

कोई संकट आता है,

मेरा लाल लंगोटे वाला,

पल में दौड़ा आता है ॥

........................................................................................................
श्री कृष्ण छठी की पौराणिक कथा (Shri Krishna Chhathi Ki Pauranik Katha)

भाद्रपद मास की छठी के दिन पूजा करने से भगवान होते हैं प्रसन्न, जानिए क्या है कृष्ण छठी की पौराणिक कथा

राम सीता और लखन वन जा रहे - भजन (Ram Sita Aur Lakhan Van Ja Rahe)

राम सीता और लखन वन जा रहे,
हाय अयोध्या में अँधेरे छा रहे,

ओ गंगा तुम, गंगा बहती हो क्यूँ (O Ganga Tum,Ganga Behti Ho Kiyon)

करे हाहाकार निःशब्द सदा
ओ गंगा तुम, गंगा बहती हो क्यूँ?

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने