बिगड़ी किस्मत को बनाना, शिव भोले का काम है (Bigdi Kismat Ko Banana Shiv Bhole Ka Kaam Hai)

बिगड़ी किस्मत को बनाना,

शिव भोले का काम है,

रोते को पल में हसाना,

शिव भोले का काम है,

बिगडी किस्मत को बनाना,

शिव भोले का काम है,

रोते को पल में हसाना,

शिव भोले का काम है ॥


किस पे कब खुश होंगे भोले,

जानता कोई नहीं,

फूल पतझड़ में खिलाना,

शिव भोले का काम है,

बिगडी किस्मत को बनाना,

शिव भोले का काम है ॥


रास्ता मुश्किल हो कितना,

गिरने देते है नहीं,

राहों पे चलना सीखना,

शिव भोले का काम है,

बिगडी किस्मत को बनाना,

शिव भोले का काम है ॥


शिव की किरपा नित्य बरसे,

बंदे इस संसार में,

‘देवेंद्र’ को अपना बनाना,

शिव भोले का काम है,

बिगडी किस्मत को बनाना,

शिव भोले का काम है ॥


बिगड़ी किस्मत को बनाना,

शिव भोले का काम है,

रोते को पल में हसाना,

शिव भोले का काम है,

बिगडी किस्मत को बनाना,

शिव भोले का काम है,

रोते को पल में हसाना,

शिव भोले का काम है ॥


........................................................................................................
आया बुलावा भवन से (Aaya Bulawa Bhawan Se)

आया बुलावा भवन से,
मैं रह ना पाई ॥

हम सब मिलके आये, दाता तेरे दरबार (Hum Sab Milke Aaye Data Tere Darbar)

हम सब मिलके आये,
दाता तेरे दरबार

भोला शंकर बने मदारी (Bhola Shankar Bane Madari)

भोला शंकर बने मदारी,
डमरू दशरथ द्वार बजायो,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने