बिगड़ी मेरी बना दे ओ शेरो वाली मैय्या

सदा पापी से पापी को भी तुम, माँ, भव-सिंधु तारी हो

फँसी मझधार में नैय्या को भी पल में उबारी हो

ना जाने, कौन ऐसी भूल मुझसे हो गई, मैय्या

तुम अपने इस बालक को, माँ, मन से बिसारी हो


बिगड़ी मेरी बना दे...

मैय्या जी, मेरी मैय्या

बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैय्या

बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैय्या

बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैय्या

(बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैय्या)

(बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैय्या)

(बिगड़ी मेरी बना दे...)


ओ, बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैय्या

(बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैय्या)

ऐ शेरोंवाली मैय्या, देवास वाली मैय्या

(ऐ शेरोंवाली मैय्या, देवास वाली मैय्या)

मैय्या, मेहरों...

अरे, ऐ मेहरों वाली मैय्या, ऐ खंडवा वाली मैय्या


अपना मुझे बना ले...

अपना मुझे बना ले, मेरी मैय्या

अपना मुझे बना ले, मेरी मैय्या

अपना मुझे बना ले, मेरी मैय्या

ए, मेरी मैय्या

(अपना मुझे बना ले) ऐ मेहरों वाली मैय्या

(अपना मुझे बना ले) ऐ मेहरों वाली मैय्या

बिगड़ी मेरी बना दे


दर्शन को मेरी अँखियाँ कब से तरस रही हैं

(दर्शन को मेरी अँखियाँ कब से तरस रही हैं)

मेरी अँखियाँ, माँ, मेरी ये अँखियाँ

दर्शन को मेरी अँखियाँ कब से तरस रही हैं

(दर्शन को मेरी अँखियाँ कब से तरस रही हैं)

हाँ, सावन के जैसे झर-झर-झर-झर

(सावन के जैसे झर-झर अँखियाँ बरस रही हैं)

दर पे मुझे बुला ले, मैय्या जी

ओ, दर पे मुझे बुला ले, मेरी मैय्या

दर पे मुझे बुला ले, मेरी मैय्या

दर पे मुझे बुला ले, मेरी मैय्या

(दर पे मुझे बुला ले, ऐ शेरोंवाली मैय्या)

(दर पे मुझे बुला ले, ऐ शेरोंवाली मैय्या)

बिगड़ी मेरी बना दे


आते हैं तेरे दर पे दुनिया के नर और नारी, माँ

(आते हैं तेरे दर पे दुनिया के नर और नारी)

आते हैं तेरे दर पे दुनिया के नर और नारी

सुनती हो सब की विनती, मैय्या

(सुनती हो सब की विनती) मेरी मैय्या शेरोंवाली

मुझको दरस दिखा दे...

मैय्या जी, शेरावालिये 

मुझको दरस दिखा दे, ऐ मेहरों वाली मैय्या

(मुझको दरस दिखा दे, ऐ मेहरों वाली मैय्या)

ए मेरी मैय्या

(मुझको दरस दिखा दे) ए मेरी मैय्या

(मुझको दरस दिखा दे) ए मेरी मैय्या

(मुझको दरस दिखा) आ

(मुझको दरस दिखा) ओ

(मुझको दरस दिखा) आ

(मुझको दरस दिखा) आ

(मुझको दरस दिखा दे, ऐ मेहरों वाली मैय्या)

बिगड़ी मेरी बना दे

........................................................................................................
बालाजी के चरणों में ये काम कर दिया (Balaji Ke Charno Mein Ye Kaam Kar Diya)

बालाजी के चरणों में ये काम कर दिया,
एक दिल था वो भी इनके नाम कर दिया ॥

कबहुँ ना छूटी छठि मइया (Kabahun Na Chhooti Chhath)

कबहुँ ना छूटी छठि मइया,
हमनी से बरत तोहार

तेरे चरण कमल में श्याम(Tere Charan Kamal Mein Shyam)

तेरे चरण कमल में श्याम,
लिपट जाऊ राज बनके ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने