दर बालाजी के अर्जी लगाले (Dar Balaji Ke Arji Laga Le)

दर बालाजी के अर्जी लगाले,

आज श्रद्धा से तू बाबा को मनाले,

की दुःख तेरा भाग जाएगा,

की दुःख तेरा भाग जाएगा,

सच्चा है दरबार मेरे बालाजी का,

मिलता है प्यार यहाँ बालाजी का ॥


संकट तेरे साथ है जो,

मार बड़ी खाएगा,

बालाजी के सोटे वो,

बच नहीं पाएगा,

अपने सारे इन तू कष्टों को मिटा ले,

आज श्रद्धा से तू बाबा को मनाले,

ये दुःख तेरा भाग जाएगा,

ये दुःख तेरा भाग जाएगा,

सच्चा है दरबार मेरे बालाजी का,

मिलता है प्यार यहाँ बालाजी का ॥


प्रेतराज भैरव बाबा,

करते नहीं देर है,

पल में ही सुन लेते,

भक्तो की टेर है,

जादू होते यहाँ बड़े ही निराले,

आज श्रद्धा से तू बाबा को मनाले,

ये दुःख तेरा भाग जाएगा,

ये दुःख तेरा भाग जाएगा,

सच्चा है दरबार मेरे बालाजी का,

मिलता है प्यार यहाँ बालाजी का ॥


आरती का छींटा ले ले,

बड़ा गुणवान है,

सारे ही रोगों का ये,

छींटा तो निदान है,

छींटा ले ले तू फंद कटा ले,

आज श्रद्धा से तू बाबा को मनाले,

ये दुःख तेरा भाग जाएगा,

ये दुःख तेरा भाग जाएगा,

सच्चा है दरबार मेरे बालाजी का,

मिलता है प्यार यहाँ बालाजी का ॥


बालाजी के चरणों से,

आशा तू भी जोड़ ले,

बालाजी की भक्ति का,

चोला तू भी ओढ़ ले,

‘पप्पू’ बालाजी को ह्रदय में बसा ले,

आज श्रद्धा से तू बाबा को मनाले,

ये दुःख तेरा भाग जाएगा,

ये दुःख तेरा भाग जाएगा,

सच्चा है दरबार मेरे बालाजी का,

मिलता है प्यार यहाँ बालाजी का ॥


दर बालाजी के अर्जी लगाले,

आज श्रद्धा से तू बाबा को मनाले,

की दुःख तेरा भाग जाएगा,

की दुःख तेरा भाग जाएगा,

सच्चा है दरबार मेरे बालाजी का,

मिलता है प्यार यहाँ बालाजी का ॥

........................................................................................................
महाशिवरात्रि पर चंद्र देव बदलेंगे चाल

सनातन धर्म में महाशिवरात्रि बेहद खास मानी गई है। यह दिन देवो के देव महादेव और माता पार्वती को समर्पित है। पौराणिक मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव का माता पार्वती के साथ विवाह हुआ था।

शबरी जंयती की पूजा विधि

शबरी जयंती सनातन धर्म में महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है जो हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है। हर साल माता शबरी के जन्मोत्सव के रूप में शबरी जयंती मनाई जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, शबरी जयंती फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है।

जिसने राग-द्वेष कामादिक(Meri Bawana - Jisne Raag Dwesh Jain Path)

जिसने राग-द्वेष कामादिक,
जीते सब जग जान लिया

श्रीदुर्गाष्टोत्तरशतनामस्तोत्रम् (Durga Ashtottara Shatanama Stotram)

दुर्गाअष्टोत्तरशतनामस्तोत्र एक पवित्र हिंदू मंत्र या स्तोत्र है, जिसमें देवी दुर्गा के 108 नामों का वर्णन है। यह स्तोत्र दुर्गा सप्तशती के अंदर आता है और देवी दुर्गा की महिमा और शक्ति का वर्णन करता है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने