दर्शन दिया, मुझे दर्शंन दिया(Darshan Diya Ho Mujhe Darshan Diya)

भोले शंकर भोले,

तुझे पूजे दुनिया सारी रे,

तीनो लोक में भोले,

तेरी महिमा न्यारी रे,

भोले शंकर भोले,

तुझे पूजे दुनिया सारी रे,

दर्शन दिया,

मुझे दर्शंन दिया,

शिव शंकर मुझसे आन मिले,

पल भर में मेरे भाग्य खुले,

तीनो लोक के नाथ ने दर्शंन दिया,

मुझे दर्शंन दिया ॥


भोली भाली सूरत वाले,

वो तेज भरी मूरत वाले,

एक हाथ में उनके डमरू था,

हाँ उनकी छवि में जादू था,

देख लिया मैने देख लिया,

दर्शंन दिया,

मुझे दर्शंन दिया,

शिव शंकर मुझसे आन मिले,

पल भर में मेरे भाग्य खुले,

तीनो लोक के नाथ ने दर्शंन दिया,

मुझे दर्शंन दिया ॥


विष को अमृत करने वाले,

वो रूप नये भरने वाले,

थी साथ में उनके पार्वती,

आराध्य मेरे मन की देवी,

देखा किया मैं तो देखा किया,

दर्शंन दिया,

मुझे दर्शंन दिया,

शिव शंकर मुझसे आन मिले,

पल भर में मेरे भाग्य खुले,

तीनो लोक के नाथ ने दर्शंन दिया,

मुझे दर्शंन दिया ॥


पहले तो सर पे हाथ रखा,

फिर मुझको आशीर्वाद दिया,

गिर गया मैं उनके चरणों में,

शिवजी ने उठाया बाहों में,

भाग्य जगा मेरा भाग्य जगा,

दर्शंन दिया,

मुझे दर्शंन दिया,

शिव शंकर मुझसे आन मिले,

पल भर में मेरे भाग्य खुले,

तीनो लोक के नाथ ने दर्शंन दिया,

मुझे दर्शंन दिया ॥


भोले शंकर भोले,

तुझे पूजे दुनिया सारी रे,

तीनो लोक में भोले,

तेरी महिमा न्यारी रे,

भोले शंकर भोले,

तुझे पूजे दुनिया सारी रे,

दर्शन दिया,

मुझे दर्शंन दिया,

शिव शंकर मुझसे आन मिले,

पल भर में मेरे भाग्य खुले,

तीनो लोक के नाथ ने दर्शंन दिया,

मुझे दर्शंन दिया ॥


........................................................................................................
मेरी विनती है तुमसे गौरा रानी (Meri Vinti Yahi Hai Gaura Rani)

मेरी विनती है तुमसे गौरा रानी,
शिवजी से हमें जोड़े रखना,

सारा बरसाना तेरा दीवाना हुआ(Sara Barsana Tera Deewana Hua)

तेरी मुरली की धुन,
हमने जबसे सुनी,

बाँधु जिसपे राखी, वो कलाई चाहिए (Bandhu jispe Rakhi wo Kalai chahiye)

बाँधु जिसपे राखी,
वो कलाई चाहिए,

मौनी अमावस्या पर ये जरूर करें

साल 2025 में 29 जनवरी दिन बुधवार को मौनी अमावस्या मनाई जाएगी। इस बार मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान किया जाएगा और इस दिन कुछ दुर्लभ संयोग भी बन रहे हैं।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने