देवा हो देवा गणपति देवा (Deva Ho Deva Ganpati Deva)

गणपति बाप्पा मोरया

मंगल मूर्ति मोरया

गणपति बाप्पा मोरया

मंगल मूर्ति मोरया ॥


मोरया रे बाप्पा मोरया रे ॥

मोरया रे बाप्पा मोरया रे ॥


देवा हो देवा गणपति देवा

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन ॥


देवा हो देवा गणपति देवा

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

और तुम्हारे भक्तजनों में

हमसे बढ़कर कौन

हमसे बढ़कर कौन ॥


हेय देवा हो देवा गणपति देवा

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन ॥


अद्भुत रूप ये काया भारी

महिमा बड़ी है दर्शन की

प्रभु महिमा बड़ी है दर्शन की

बिन मांगे पूरी हो जाए

जो भी इच्छा हो मन की

प्रभु जो भी इच्छा हो मन की

हो… जो भी इच्छा हो मन की

गणपति बाप्पा मोरया

मंगल मूर्ती मोरया ॥


देवा हो देवा गणपति देवा

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

और तुम्हारे भक्तजनों में

हमसे बढ़कर कौन

हाँ हमसे बढ़कर कौन ॥


देवा हो देवा गणपति देवा

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन ॥


छोटी सी आशा लाया हूँ

छोटे से मन में दाता

इस छोटे से मन में दाता

माँगने सब आते हैं पहले

सच्चा भक्त ही है पाता

प्रभु सच्चा भक्त ही है पाता

हो…. सच्चा भक्त ही है पाता

गणपति बाप्पा मोरया

मंगल मूर्ती मोरया ॥


देवा हो देवा गणपति देवा

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

और तुम्हारे भक्तजनों में

हमसे बढ़कर कौन

हाँ हमसे बढ़कर कौन ॥


देवा हो देवा गणपति देवा

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

भक्तों की इस भीड़ में

ऐसे बगुला भगत भी मिलते हैं

हाँ बगुला भगत भी मिलते हैं

भेस बदल कर के भक्तों का

जो भगवान को छलते हैं

अरे जो भगवान को छलते हैं

ओ… जो भगवान को छलते हैं

गणपति बाप्पा मोरया

मंगल मूर्ती मोरया ॥


देवा हो देवा गणपति देवा

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

और तुम्हारे भक्तजनों में

हमसे बढ़कर कौन

हाँ हमसे बढ़कर कौन ॥


देवा हो देवा गणपति देवा

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

एक डाल के फूलों का भी

अलग अलग है भाग्य रहा

प्रभु अलग अलग है भाग्य रहा

दिल में रखना डर उसका

मत भूल विधाता जाग रहा

मत भूल विधाता जाग रहा

ओ… मत भूल विधाता जाग रहा ॥


गणपति बाप्पा मोरया

मंगल मूर्ती मोरया ॥


देवा हो देवा गणपति देवा

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

और तुम्हारे भक्तजनों में

हमसे बढ़कर कौन

हमसे बढ़कर कौन ॥


हेय देवा हो देवा गणपति देवा

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

देवा हो देवा गणपति देवा

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

देवा हो देवा गणपति देवा

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

देवा हो देवा गणपति देवा

तुमसे बढ़कर कौन

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन ॥


........................................................................................................
रुक्मिणी अष्टमी पूजा विधि

सनातन धर्म के लोगों की भगवान कृष्ण से खास आस्था जुड़ी है। कृष्ण जी को भगवान विष्णु का ही एक अवतार माना जाता है, जो धैर्य, करुणा और प्रेम के प्रतीक हैं।

स्वर्ण स्वर भारत (Swarn Swar Bharat)

है नया ओज है नया तेज,
आरंभ हुआ नव चिंतन

सुन राधिका दुलारी में (Sun Radhika Dulari Main)

सुन राधिका दुलारी में,
हूँ द्वार का भिखारी,

यशोदा माँ के होयो लाल, बधाई सारे भक्ता ने (Yasoda Ma Ke Hoyo Laal Badhai Saare Bhagta Ne)

यशोदा माँ के होयो लाल,
बधाई सारे भक्ता ने,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने