धरती गगन में होती है तेरी जय-जयकार (Dharti Gagan Mein Hoti Hai Teri Jay-Jayakar)

जय जय शेरा वाली मां, जय जय मेहरा वाली मां।

जय जय ज्योता वाली मां, जय जय लाता वाली मां।।


जयकारा शेरावाली दा, बोल सांचे दरबार की जय।

धरती गगन में होती है तेरी जय-जयकार,

हो मैय्या ऊंचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार।

हो मैय्या धरती गगन में होती है तेरी जय-जयकार,

हो मैय्या ऊंचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार।


दुनिया तेरा नाम जपे,

हो दुनिया तेरा नाम जपे,

तुझको पूजे संसार।

हो मैय्या धरती गगन में होती है तेरी जय-जयकार,

हो मैय्या ऊंचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार।


सरस्वती, महागौरी, लक्ष्म, तीनों की तू प्यारी।

गुफा के अंदर तेरा मंदिर, तेरी महिमा न्यारी।।

शिव की जटा से निकली गंगा, आई शरण तिहारी।

आदि शक्ति आद भवानी, तेरी शेर सवारी।।

हे अम्बे! हे मां जगदम्बे! 

करना तू इतना उपकार।

आए हैं तेरे चरणों में,

देना हमको प्यार।


धरती गगन में होती है तेरी जय-जयकार,

हो मैय्या ऊंचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार।

हो मैय्या धरती गगन में होती है तेरी जय-जयकार,

हो मैय्या ऊंचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार।


ब्रह्मा, विष्णु, महेश भी तेरे आगे शीश झुकाएँ,

सूरज, चाँद, सितारे तुझसे उजियारा ले जाएँ।

देवलोक के देव भी मैय्या तेरे ही गुण गाएँ,

मानव करें जो तेरी भक्ति, भवसागर तर जाएं।।

हे अम्बे! हे मां जगदम्बे! 

करना तू इतना उपकार।

आए हैं तेरे चरणों में,

देना हमको प्यार।


हो मैय्या धरती गगन में होती है तेरी जय-जयकार,

हो मैय्या ऊंचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार।

हो मैय्या धरती गगन में होती है तेरी जय-जयकार,

हो मैय्या ऊंचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार।


दुनिया तेरा नाम जपे,

हो दुनिया तेरा नाम जपे,

तुझको पूजे संसार।

हो मैय्या, धरती-गगन में होती है तेरी जय-जयकार

हो मैय्या, ऊँचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार

हो हो.....


........................................................................................................
12 ज्योतिर्लिंगों का महत्व जानिए

शिव पुराण में वर्णित कथा के अनुसार, एक समय भगवान विष्णु और ब्रह्मा जी के बीच यह विवाद छिड़ गया कि उनमें से श्रेष्ठ कौन है। इस विवाद को शांत करने के लिए भगवान शिव ने एक अनंत प्रकाश स्तंभ ज्योति का रूप धारण किया।

सत्संगति से प्यार करना सीखोजी(Sat Sangati Se Pyar Karana Sikho Ji)

सत्संगति से प्यार करना सीखोजी
जीवन का उद्धार करना सीखोजी

नई दुकान की पूजा विधि

किसी भी व्यक्ति के लिए नया व्यापार शुरू करना जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। यह एक नई उम्मीद और सपनों की शुरुआत होती है। इसी कारण हर व्यवसायी अपनी दुकान की स्थापना के समय पूजा करता है।

फाल्गुन में क्या करें, क्या नहीं

माघ पूर्णिमा के बाद फाल्गुन माह की शुरुआत होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार यह हिंदू वर्ष का अंतिम महीना होता है। इसके उपरांत हिंदू नववर्ष शुरू होगा। फाल्गुन के महीने को फागुन का महीना भी कहा जाता है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।