गजानंद मैहर करो(Gajanand Mehar Karo)

ओ गणनायक महाराज सुमिरा जोडू दोनों हाथ,

ओ गणनायक महाराज,

सुमिरा जोडू दोनों हाथ,

गजानंद मैहर करो,

गजानन मैहर करो ॥

एकदंत है दयावंत है,

चारो भुजाओ वाले,

एकदंत है दयावंत है,

चारो भुजाओ वाले,

लम्बोदर रिद्धि सिद्धि दाता,

विघ्न मिटाने वाले,

लम्बोदर रिद्धि सिद्धि दाता,

विघ्न मिटाने वाले,

लाये मोदक भर भर थाल,

जिमो शिव गौरी के लाल,

गजानन मैहर करो,

गजानन मैहर करो ॥


गणपति बाप्पा मोरेया मंगल मूर्ति मोरेया ॥

अद्भुत तेरा रूप गजानन,

अद्भुत तेरी माया,

अद्भुत तेरा रूप गजानन,

अद्भुत तेरी माया,

मात पिता की सेवा कर,

वरदान अनोखा पाया,

मात पिता की सेवा कर,

वरदान अनोखा पाया,

बन गए देवो में सिरमौर,

तुझ बिन मिले ना कोई ठौर,

गजानंद मैहर करो, गजानन मैहर करो ॥


गणपति बाप्पा मोरेया मंगल मूर्ति मोरेया ॥

अगर किसी ने भूल आपको,

कारज कोई बनाया,

अगर किसी ने भूल आपको,

कारज कोई बनाया,

विघ्न हुए कारज सब अटके,

कोई काम ना आया,

विघ्न हुए कारज सब अटके,

कोई काम ना आया,

तुमसे हार गया संसार,

तेरी महिमा अपरंपार,

गजानंद मैहर करो,

गजानन मैहर करो।।


गणपति बाप्पा मोरेया मंगल मूर्ति मोरेया ॥

नंदू मिलकर भक्त श्याम का,

तुमको प्रथम मनाये,

नंदू मिलकर भक्त श्याम का,

तुमको प्रथम मनाये,

बरसे रंग कृपा का तेरा,

जब हम श्याम रिझाये,

बरसे रंग कृपा का तेरा,

जब हम श्याम रिझाये,

वंदन तेरा हे गणराज,

रखना श्याम भक्त की लाज,

गजानंद मैहर करो, गजानन मैहर करो ॥


ओ गणनायक महाराज,

सुमिरा जोडू दोनों हाथ,

गजानंद मैहर करो,

गजानन मैहर करो ॥

गणपति बाप्पा मोरेया मंगल मूर्ति मोरेया ॥

........................................................................................................
महाकाल की नगरी मेरे मन को भा गई (Mahakal Ki Nagri Mere Maan Ko Bha Gayi)

मेरे भोले की सवारी आज आयी,
मेरे शंकर की सवारी आज आयी,

हे भोले शंकर पधारो (Hey Bhole Shankar Padharo)

हे भोले शंकर पधारो हे भोले शम्भू पधारो
बैठे छिप के कहाँ जटा धारी पधारो

गोरा रानी ने जपी ऐसी माला (Gaura Rani Ne Japi Aisi Mala)

गौरा रानी ने जपी ऐसी माला,
मिला है देखो डमरू वाला ॥

मेरा दिल अटका तेरी मूरत पे (Mera Dil Atka Teri Murat Pe)

मेरा दिल अटका तेरी मूरत पे,
मुझको तो किसी की खबर नही ॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने