हार गया हूँ बाबा, अब तो आके थाम रे (Haar Gya Hu Baba Ab To Aake Tham Re)

हार गया हूँ बाबा,

अब तो आके थाम रे,

सुन सांवरे हारे का सहारा,

तेरा नाम रे ॥


दर्दी के तूने बाबा,

दर्द मिटाए,

दुखड़े गिनाऊँ कितने,

जाए ना गिनाएं,

मैंने सुना है दर पे,

मैंने सुना है दर पे,

बनते बिगड़े काम रे,

सुन सांवरे हारे का सहारा,

तेरा नाम रे ॥


काहे करे तू ऐसे,

आँख मिचोली,

हालत पे दुनिया वाले,

करते है ठिठोली,

ले लो शरण में अपनी,

ले लो शरण में अपनी,

आया तेरे धाम रे,

सुन सांवरे हारे का सहारा,

तेरा नाम रे ॥


रोता जो आया उसको,

पल में हंसाया,

‘हर्ष’ दीवाने को क्यों,

तूने बिसराया,

तेरी दया से होगा,

तेरी दया से होगा,

अब तो आराम रे,

सुन सांवरे हारे का सहारा,

तेरा नाम रे ॥


हार गया हूँ बाबा,

अब तो आके थाम रे,

सुन सांवरे हारे का सहारा,

तेरा नाम रे ॥

........................................................................................................
जय माता दी बोल (Jay Mata Di Bol)

जय माता दी बोल,
चली आएगी भवानी,

अंजनी के लाला, एक बार मिला दे मोहे राम से: भजन (Anjani Ke Lala Ek Baar Mila De Mohe Ram Se)

अंजनी के लाला,
एक बार मिला दे मोहे राम से ॥

दीवाली से पहले खरीदारी का श्रेष्ठ मुहूर्त

24 अक्टूबर को खरीदारी के लिए दुर्लभ संयोग बन रहा है। इसे ज्योतिष शास्त्र में बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है।

मासिक शिवरात्रि पर जलाभिषेक

प्रत्येक महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। ये दिन भगवान शिव को समर्पित होती है। इस दिन महादेव और माता पार्वती की पूजा करने का विधान है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने