जय अम्बे जगदम्बे मां (Jai Ambe Jagdambe Maa)

जब जब पापी पाप बढ़ाए,धर्म पे ग्रहण लगाए।

त्रिसूलधारी पाप मिटाने, इस धरती पर आए॥


होए...

जय अम्बे जगदम्बे मां,

तेरे दम से है दुनिया।

जय अम्बे जगदम्बे मां,

तेरे दम से है दुनिया।

तेरी महिमा कोई न जाने,

तुझे कौन बचा है यहां॥


जय अम्बे जगदम्बे मां,

तेरे दम से है दुनिया।

तेरी महिमा कोई न जाने,

तुझे कौन बचा है यहां॥


दृष्टि दया की जिस पर डाले,

तू उसका उद्धार करे। 


दृष्टि दया की जिस पर डाले,

तू उसका उद्धार करे।


जग कल्याणी भव सागर से,

सबका बेड़ा पार करे।


खाली झोली भरने वाली,

किसको दे दे कब कितना।


तेरी महिमा कोई न जाने,

तुझे कौन बचा है यहां॥


जय अम्बे जगदम्बे मां,

तेरे दम से है दुनिया।


तेरी महिमा कोई न जाने,

तुझे कौन बचा है यहां॥


हे...

अंधेरे में बनके उजाला,

भटके जनों को राह दिखा।


अंधेरे में बनके उजाला,

भटके जनों को राह दिखा।


मैय्या कर संतो की रक्षा,

शैतानों को आज मिटा।


जालिम को ऐसी सजा दे,

रह न जाए कोई निशान।


तेरी महिमा कोई न जाने,

तुझे कौन बचा है यहां॥


जय अम्बे जगदम्बे मां,

तेरे दम से है दुनिया।


तेरी महिमा कोई न जाने,

तुझे कौन बचा है यहां॥


हे...

हे महारानी देवी भवानी,

ज्योति जलाने आया हूं।


ज्योतावाली माता काली,

तुझको मनाने आया हूं॥


हे...

मैहर वैष्णव दुर्गा चंडी,

बस तेरे गुण गाऊंगा।


बरस बरस में इन चरणों में,

श्रद्धा फूल चढ़ाऊंगा॥


हे...

रुक जायेगा दर पे तेरे,

गर तूफान भी आएगा।


मेरे सर पे हाथ है तेरा,

मुझको कौन मिटाएगा॥


........................................................................................................
बृहस्पतिवार व्रत कथा और महत्व

सातों दिन में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और गुरु बृहस्पति को समर्पित होता है। इस दिन बृहस्पतिवार व्रत और कथा के पाठ करने का विधान है।

सुहागिनों के लिए क्यों खास है गणगौर

गणगौर व्रत भारतीय संस्कृति में स्त्रियों की श्रद्धा, प्रेम और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। यह पर्व विशेष रूप से राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।

चैत्र मासिक शिवरात्रि कब है

प्रदोष व्रत भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा को समर्पित है। इस दिन व्रत और पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती हैं।

नाम है तेरा तारण हारा(Naam Hai Tera Taran Hara)

नाम है तेरा तारण हारा,
कब तेरा दर्शन होगा,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।