जय गणेश काटो कलेश (Jai Ganesh Kato Kalesh)

जय गणेश काटो कलेश ॥


दोहा – विघ्नहरण मंगलकरण,

गौरी सुत गणराज,

मैं लियो आसरो आपको,

रखियो म्हारी लाज ॥


जय गणेश जय जय गणेश,

जय गणेश जय जय गणेश,

जय गणेश काटो कलेश,

जय गणेश हितकारी,

विघ्न विनाशन नाथ प्रथम,

पूजा हो सदा तुम्हारी,

जय गणेश हितकारी,

जय गणेश जय जय गणेश,

जय गणेश जय जय गणेश,

जय गणेश काटों कलेश ॥


वक्रतुण्ड है महाकाय,

श्री गजानंद लम्बोदर,

सदा लक्ष्मी संग आपके,

रहती है विघ्नेश्वर,

जो भी ध्यान धरे नित तुम्हरो,

नर हो चाहे नारी,

उसके सारे कष्ट मिटे,

पल में भारी से भारी,

जय गणेश हितकारी,

जय गणेश जय जय गणेश,

जय गणेश जय जय गणेश,

जय गणेश काटों कलेश ॥


रिद्धि सिद्धि नित आठों पहर,

प्रभु तुझको चँवर ढुलावे,

गजानंद करुणावतार,

सब नाम तुम्हारा गावे,

पहले पूजन किसका हो जब,

उठी समस्या भारी,

श्री गणेश जी प्रथम पूज्य के,

आप बने अधिकारी,

जय गणेश हितकारी,

जय गणेश जय जय गणेश,

जय गणेश जय जय गणेश,

जय गणेश काटों कलेश ॥


विघ्न विनाशन हार प्रभु,

सिद्धि विनायक कहलाते,

मेवा मिश्री और मोदक का,

निसदिन भोग लगाते,

एकदन्त गजवदन विनायक,

महिमा तेरी भारी,

मस्तक पर सिन्दूर विराजे,

मुसक की असवारी,

जय गणेश हितकारी,

जय गणेश जय जय गणेश,

जय गणेश जय जय गणेश,

जय गणेश काटों कलेश ॥


प्रथम आपको जो ध्याए,

सब काम सफल हो जाए,

कभी विघ्न और बाधा ‘शर्मा’,

पास ना उसके आए,

जिस प्राणी पर दया दृष्टि,

हो जाए प्रभु तुम्हारी,

‘लक्खा’ उसकी करते,

मेरे बाबा डमरूधारी,

जय गणेश हितकारी,

जय गणेश जय जय गणेश,

जय गणेश जय जय गणेश,

जय गणेश काटों कलेश ॥


जय गणेश जय जय गणेश,

जय गणेश जय जय गणेश,

जय गणेश काटो कलेश,

जय गणेश हितकारी,

विघ्न विनाशन नाथ प्रथम,

पूजा हो सदा तुम्हारी,

जय गणेश हितकारी,

जय गणेश जय जय गणेश,

जय गणेश जय जय गणेश,

जय गणेश काटों कलेश ॥

........................................................................................................
नैनो में नींद भर आई(Naino Mein Neend Bhar Aayi)

नैनो में नींद भर आई बिहारी जू के,
नैनो में नींद भर आई रमण बिहारी जू के

राम तुम बड़े दयालु हो (Ram Tum Bade Dayalu Ho)

राम तुम बड़े दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,

हे गणपति गजानन, मेरे द्वार तुम पधारो (Hey Ganpati Gajanan Mere Dwar Tum Padharo)

हे गणपति गजानन,
मेरे द्वार तुम पधारो,

पापंकुशा एकादशी 2024: व्रत की विधि और तिथि, किसकी होती है पूजा

पापांकुशा एकादशी हिंदू पंचांग के अनुसार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है। यह त्योहार आमतौर पर सितंबर या अक्टूबर में पड़ता है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने