जय गणेश काटो कलेश (Jai Ganesh Kato Kalesh)

जय गणेश काटो कलेश ॥


दोहा – विघ्नहरण मंगलकरण,

गौरी सुत गणराज,

मैं लियो आसरो आपको,

रखियो म्हारी लाज ॥


जय गणेश जय जय गणेश,

जय गणेश जय जय गणेश,

जय गणेश काटो कलेश,

जय गणेश हितकारी,

विघ्न विनाशन नाथ प्रथम,

पूजा हो सदा तुम्हारी,

जय गणेश हितकारी,

जय गणेश जय जय गणेश,

जय गणेश जय जय गणेश,

जय गणेश काटों कलेश ॥


वक्रतुण्ड है महाकाय,

श्री गजानंद लम्बोदर,

सदा लक्ष्मी संग आपके,

रहती है विघ्नेश्वर,

जो भी ध्यान धरे नित तुम्हरो,

नर हो चाहे नारी,

उसके सारे कष्ट मिटे,

पल में भारी से भारी,

जय गणेश हितकारी,

जय गणेश जय जय गणेश,

जय गणेश जय जय गणेश,

जय गणेश काटों कलेश ॥


रिद्धि सिद्धि नित आठों पहर,

प्रभु तुझको चँवर ढुलावे,

गजानंद करुणावतार,

सब नाम तुम्हारा गावे,

पहले पूजन किसका हो जब,

उठी समस्या भारी,

श्री गणेश जी प्रथम पूज्य के,

आप बने अधिकारी,

जय गणेश हितकारी,

जय गणेश जय जय गणेश,

जय गणेश जय जय गणेश,

जय गणेश काटों कलेश ॥


विघ्न विनाशन हार प्रभु,

सिद्धि विनायक कहलाते,

मेवा मिश्री और मोदक का,

निसदिन भोग लगाते,

एकदन्त गजवदन विनायक,

महिमा तेरी भारी,

मस्तक पर सिन्दूर विराजे,

मुसक की असवारी,

जय गणेश हितकारी,

जय गणेश जय जय गणेश,

जय गणेश जय जय गणेश,

जय गणेश काटों कलेश ॥


प्रथम आपको जो ध्याए,

सब काम सफल हो जाए,

कभी विघ्न और बाधा ‘शर्मा’,

पास ना उसके आए,

जिस प्राणी पर दया दृष्टि,

हो जाए प्रभु तुम्हारी,

‘लक्खा’ उसकी करते,

मेरे बाबा डमरूधारी,

जय गणेश हितकारी,

जय गणेश जय जय गणेश,

जय गणेश जय जय गणेश,

जय गणेश काटों कलेश ॥


जय गणेश जय जय गणेश,

जय गणेश जय जय गणेश,

जय गणेश काटो कलेश,

जय गणेश हितकारी,

विघ्न विनाशन नाथ प्रथम,

पूजा हो सदा तुम्हारी,

जय गणेश हितकारी,

जय गणेश जय जय गणेश,

जय गणेश जय जय गणेश,

जय गणेश काटों कलेश ॥

........................................................................................................
वो राम धुन में मगन है रहते (Wo Ram Dhun Magan Hai Rahte)

वो राम धुन में मगन है रहते,
लगन प्रभु की लगा रहे है,

महाशिवरात्रि व्रत के नियम

हर वर्ष फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025 को मनाई जाएगी।

हे राजा राम तेरी आरती उतारूँ(Hey Raja Ram Teri Aarti Utaru)

हे राजा राम तेरी आरती उतारूँ
आरती उतारूँ प्यारे तुमको मनाऊँ,

विवाह पंचमी के दिन बांके बिहारी का जन्मदिन

विवाह पंचमी के अवसर पर वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम और भक्ति भाव के साथ मनाया जाता है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने