जन मानस में गुंज रहा है, जय श्री राम (Jan Manas Mein Goonj Raha Hai Jai Shri Ram)

जन मानस में गूंज रहा है,

जय श्री राम जय श्री राम,

प्राणो का आधार बना है,

जय श्री राम जय श्री राम,

भारत वर्ष हमारा,

हुआ राममय सारा,

एक सभी की मंजिल,

एक सभी का नारा,

जय श्री राम जय श्री राम,

कौशल नंदन जय श्री राम,

जानकी वल्लभ जय श्री राम,

झूम के हर कोई बोल उठा है,

जय श्री राम जय श्री राम,

जन मानस में गुंज रहा है,

जय श्री राम जय श्री राम ॥


भक्त ह्रदय है पावन मंदिर,

जिसमे राम विराजित है,

कारसेवकों के उमड़े दल,

प्रभु सेवा में अर्पित है,

राम लला का द्वारा,

प्राणो से भी प्यारा,

एक सभी की मंजिल,

एक सभी का नारा,

जय श्री राम जय श्री राम,

कौशल नंदन जय श्री राम,

जानकी वल्लभ जय श्री राम,

प्रेम भरा है जोश भरा है,

जय श्री राम जय श्री राम,

झूम के हर कोई बोल उठा है,

जय श्री राम जय श्री राम,

जन मानस में गुंज रहा है,

जय श्री राम जय श्री राम ॥


रण वन विपदा व्याधि हो,

या जीवन संग्राम,

वह विजय एक बार जो,

बोले जय श्री राम,

बोले जय श्री राम।

कलयुग केवल नाम अधारा,

सुमिर सुमिर उतरहि पारा।

राम ही तारण हारा,

माझी नाव किनारा,

एक सभी की मंजिल,

एक सभी का नारा,

जय श्री राम जय श्री राम,

कौशल नंदन जय श्री राम,

जानकी वल्लभ जय श्री राम,

राम से राम का नाम बड़ा है,

जय श्री राम जय श्री राम ॥


राम ना हो तो हम जैसो को,

क्या जग में पहचान मिले,

राम कृपा से राम दरश हो,

श्री चरणो मे स्थान मिले,

दुष्टो को संहारा,

भक्तों का रखवारा,

एक सभी की मंजिल,

एक सभी का नारा,

जय श्री राम जय श्री राम,

कौशल नंदन जय श्री राम,

जानकी वल्लभ जय श्री राम,

जन मानस में गुंज रहा है,

जय श्री राम जय श्री राम ॥


जन मानस में गूंज रहा है,

जय श्री राम जय श्री राम,

प्राणो का आधार बना है,

जय श्री राम जय श्री राम,

भारत वर्ष हमारा,

हुआ राममय सारा,

एक सभी की मंजिल,

एक सभी का नारा,

जय श्री राम जय श्री राम,

कौशल नंदन जय श्री राम,

जानकी वल्लभ जय श्री राम,

झूम के हर कोई बोल उठा है,

जय श्री राम जय श्री राम,

जन मानस में गुंज रहा है,

जय श्री राम जय श्री राम ॥

........................................................................................................
जब जब भी तेरा प्रेमी आंसू कहीं बहाए(Jab Jab Bhi Tera Premi Aansu Kahin Bahaye)

जब जब भी तेरा प्रेमी,
आंसू कहीं बहाए,

मेरे शंकर भोले भाले, बेड़ा पार लगाते है(Mere Shankar Bhole Bhale Beda Paar Lagate Hai)

मेरे शंकर भोले भाले,
बेड़ा पार लगाते है,

देवों के देव है ये, महादेव कहलाते है (Devon Ke Dev Hai Ye Mahadev Kahlate Hai)

सबको अमृत बांटे,
खुद विष पि जाते है,

भर दों झोली मेरी गणराजा (Bhar Do Jholi Meri Ganraja)

भर दो झोली मेरी गणराजा,
लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।