झंडा हनुमान का, सालासर धाम का: भजन (Jhanda Hanuman Ka Salasar Dham Ka)

संकट काटे पलभर में ये,

भक्तों सारे जहान का,

झंडा हनुमान का,

सालासर धाम का ॥


बालाजी की लाल ध्वजा की,

महिमा अपरम्पार है,

इस झंडे को जो भी थामे,

मिलता इनका प्यार है,

नाम लिखा है इसके ऊपर,

नाम लिखा है इसके ऊपर,

जगत पिता श्री राम का,

झंडा हनुमान का,

सालासर धाम का ॥


जिसके घर में लाल ध्वजा ये,

फर फर कर लहराती है,

उस घर में फिर सारी खुशियां,

दौड़ी दौड़ी आती है,

उस परिवार पे पहरा रहता,

उस परिवार पे पहरा रहता,

वीर बलि बलवान का,

झंडा हनुमान का,

सालासर धाम का ॥


लाल लंगोटा हाथ में सोटा,

हनुमत की पहचान है,

राम नाम का है मतवाला,

सीने में सियाराम है,

राम की धून में नाचे ‘सोनू’,

राम की धून में नाचे ‘सोनू’,

दीवाना इस नाम का,

झंडा हनुमान का,

सालासर धाम का ॥


संकट काटे पलभर में ये,

भक्तों सारे जहान का,

झंडा हनुमान का,

सालासर धाम का ॥


........................................................................................................
मेरा हाथ पकड़ ले रे, कान्हा (Mera Haath Pakad Le Re, Kanha)

मेरा हाथ पकड़ ले रे,
कान्हा दिल मेरा घबराये,

भानु सप्तमी का व्रत क्यों रखा जाता है

हर माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि पर यदि रविवार होता है, तो उस दिन भानु सप्तमी मनाई जाती है। मार्गशीर्ष मास में ये विशेष संयोग 08 दिसंबर, रविवार को बन रहा है।

आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा (Aa Maan Aa Tujhe Dil Ne Pukaara)

आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा ।
दिल ने पुकारा तू है मेरा सहारा माँ ॥

मैया तुम्हारे चरणों में (Maiya Tumhare Charno Me)

मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने