महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है (Mahakal Ki Gulami Mere Kam Aarhi Hai)

उनकी ही कृपा से

एकदम मस्त जिंदगी है

और गुजरा हूँ जिधर से

मुझे इज्जत ही मिली है

महाकाल की गुलामी

मेरे काम आ रही है


भोले कि भक्ति का है एक ही है कायदा

इसमें तो मिले बस फायदा ही फायदा

मैंने भी तो कि है भक्ति तेरे नाम की

बिगड़ी बनादी तूने मेरे नाम की

महाकाल की गुलामी

मेरे काम आ रही है


महाकाल मेरे, महाकाल मेरे

महाकाल मेरे, महाकाल मेरे


मेरी मंजिल है अलग

मेरा मकसद है अलग

मै हूँ तेरा ही दीवाना,

दीवाना, दीवाना


मुझे छेड़े ना जमाना

मै हूँ भोले का दीवाना

महाकाल मेरे, महाकाल मेरे

महाकाल मेरे, महाकाल मेरे


मेरी फूलो कि दुकान

मेरा बन गया मकान

तेरी ही कृपा मुझे मिला ये मुकान

मेर उज्जैन के महाकाल

मेर उज्जैन के महाकाल


मेरे भोले की सवारी आई

शिव जी की सवारी आयी

आई उज्जैन नगरिया

शिव जी की सवारी आयी


सारे मिल नाचो गाओ धूम मचाओ

हर हर महादेव नारा लगाओ

देखो सोने कि मुरतिया बोले सुरतिया

देखो मोहनी मुरतिया शिव जी सवारी


मेरे भोले कि सवारी आई

शिव जी कि सवारी आयी

आई उज्जैन नगरिया

शिव जी कि सवारी आयी


महाकाल मेरे, महाकाल मेरे

महाकाल मेरे, महाकाल मेरे


उनकी ही कृपा से

एकदम मस्त जिंदगी है

और गुजरा हूँ जिधर से

मुझे इज्जत ही मिली है

महाकाल की गुलामी

मेरे काम आ रही है


महाकाल की गुलामी

मेरे काम आ रही है

महाकाल की गुलामी

मेरे काम आ रही है

........................................................................................................
छोटी सी किशोरी मोरे अंगना मे डोले रे (Chhoti Si Kishori More Angana Me Dole Re)

छोटी सी किशोरी, मोरे अंगना मे डोले रे
छोटी सी किशोरी, मोरे अंगना मे डोले रे

मेरे बालाजी सरकार, के तो रंग निराले (Mere Balaji Sarkar Ke To Rang Nirale Hai)

मेरे बालाजी सरकार,
के तो रंग निराले,

बृहस्पतिवार की पूजा विधि

हिंदू धर्म में बृहस्पतिवार का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। यह दिन बृहस्पति देव, जो कि ज्ञान, शिक्षा, और बौद्धिकता के देवता हैं, को समर्पित होता है।

डाल रही वरमाला अब तो जानकी (Daal Rahi Varmala Ab To Janaki)

डाल रही वरमाला अब तो जानकी,
धनुष तोड़ा शिव जी का,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने