मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती(Man Tera Mandir Ankhen Diya Bati)

मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती,

होंठो की हैं थालियां बोल फूल पाती,

रोम रोम जिव्हा तेरा नाम पुकारती,

आरती ओ मैया आरती,

ज्योतावालिये माँ तेरी आरती ॥


हे महालक्ष माँ गौरी,

तुम अपनी आप है जौहरी,

तेरी कीमत तू ही जाने,

तू बुरा भला पहचाने,

यह कहती दिन और राते,

तेरी लिखी ना जाए बाते,

कोई माने या ना माने,

हम भक्त तेरे दीवाने,

तेरे पाँव सारी दुनिया पखारती ।


मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती,

होंठो की हैं थालियां बोल फूल पाती,

रोम रोम जिव्हा तेरा नाम पुकारती,

आरती ओ मैया आरती,

ज्योतावालिये माँ तेरी आरती ॥


हे गुणवंती सतवंती,

हे पतवंती रसवंती,

मेरी सुनना यह विनंती,

मेरा चोला रंग बसंती,

हे दुःख भंजन सुखदाती,

हमें सुख देना दिन राती,

जो तेरी महिमा गाये,

मुह मांगी मुरादे पाए,

हर आँख तेरी और निहारती ।


मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती,

होंठो की हैं थालियां बोल फूल पाती,

रोम रोम जिव्हा तेरा नाम पुकारती,

आरती ओ मैया आरती,

ज्योतावालिये माँ तेरी आरती ॥


हे महाकाली महाशक्ति,

हमें दे दे ऐसी भक्ति,

हे जगजननी महामाया,

है तू ही धुप और छाया,

तू अमर अजर अविनाशी,

तू अनमिट पूरणमाशी,

सब करके दूर अंधेरे,

हमें बक्शो नए सवेरे।

तू तो भक्तों की बिगड़ी संवारती ।


मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती,

होंठो की हैं थालियां बोल फूल पाती,

रोम रोम जिव्हा तेरा नाम पुकारती,

आरती ओ मैया आरती,

ज्योतावालिये माँ तेरी आरती ॥


मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती,

होंठो की हैं थालियां बोल फूल पाती,

रोम रोम जिव्हा तेरा नाम पुकारती,

आरती ओ मैया आरती,

ज्योतावालिये माँ तेरी आरती ॥

........................................................................................................
अरे रे मेरी जान है राधा (Are Re Meri Jaan Hai Radha)

अरे रे मेरी जान है राधा,
तेरे पे क़ुर्बान मैं राधा,

माँ अंजनी का प्यारा लाल(Maa Anjani Ka Pyara Lal)

माँ अंजनी का प्यारा लाल,
घोटा हाथ लंगोटा लाल,

तू टेढ़ा तेरी टेढ़ी रे नजरिया - भजन (Tu Tedha Teri Tedhi Re Najariya)

तू टेढ़ा तेरी टेढ़ी रे नजरिया,
मै सीधी मेरी सीधी रे डगरिया,

साँवरियो है सेठ, म्हारी राधा जी सेठाणी है(Sanwariyo Hai Seth Mhari Radha Ji Sethani Hai)

साँवरियो है सेठ,
म्हारी राधा जी सेठाणी है,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने