मानो तो मैं गंगा माँ हूँ - भजन (Mano Toh Main Ganga Maa Hun)

मानो तो मैं गंगा माँ हूँ,

ना मानो तो बहता पानी,

जो स्वर्ग ने दी धरती को,

में हूँ प्यार की वही निशानी,

मानो तो मैं गंगा माँ हूँ,

ना मानो तो बहता पानी ॥


युग युग से मैं बहती आई,

नील गगन के नीचे,

सदियो से ये मेरी धारा,

ये प्यार की धरती सींचे,

मेरी लहर लहर पे लिखी है

मेरी लहर लहर पे लिखी है

इस देश की अमर कहानी,

मानो तो मैं गंगा माँ हूँ,

ना मानो तो बहता पानी ॥


हरी ॐ, हरी ॐ, हरी ॐ॥

हरी ॐ, हरी ॐ, हरी ॐ॥


कोई वजब करे मेरे जल से,

कोई वजब करे मेरे जल से,

कोई मूरत को नहलाए,

कही मोची चमड़े धोए,

कही पंडित प्यास बुझाए,

ये जात धरम के झगड़े ओ,

ये जात धरम के झगड़े,

इंसान की है नादानी,

मानो तो मैं गंगा मा हूँ,

ना मानो तो बहता पानी ॥


हर हर गंगे हर हर गंगे ॥

हर हर गंगे हर हर गंगे ॥


गौतम अशोक अकबर ने,

यहा प्यार के फूल खिलाए,

तुलसी ग़ालिब मीरा ने,

यहा ज्ञान के दिप जलाए,

मेरे तट पे आज भी गूँजे,

मेरे तट पे आज भी गूँजे,

नानक कबीर की वाणी

मानो तो मैं गंगा मा हूँ,

ना मानो तो बहता पानी ॥


मानो तो मैं गंगा माँ हूँ,

ना मानो तो बहता पानी,

मानो तो मैं गंगा माँ हूँ,

ना मानो तो बहता पानी ॥

........................................................................................................
मौनी अमावस्या पर स्नान-दान का मुहूर्त

माघ मास में आने वाली अमावस्या को माघी अमावस्या भी कहा जाता है। मौनी अमावस्या के दिन स्नान और दान का विशेष महत्व है। इस दिन तीर्थराज प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए भारी संख्या में भक्त आते हैं।

मैं तो शिव ही शिव को ध्याऊँ (Main To Shiv Hi Shiv Ko Dhyau)

मैं तो शिव ही शिव को ध्याऊँ,
जल से स्नान कराऊँ,

माधो हम ऐसे, तू ऐसा - शब्द कीर्तन (Madho Hum Aise Tu Aisa)

हम पापी तुम पाप खंडन
नीको ठाकुर देसा

मां दुर्गा के चमत्कारिक मंदिर

भारत को आध्यात्म और साधना का प्रमुख केंद्र माना जाता है। वर्तमान में चल रहे महाकुंभ ने फिर से पूरे विश्व में यह बात पहुचाई है। नवरात्रि के अलावा यहां प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को भी दुर्गाष्टमी मनाई जाती है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।