मेरे राम की सवारी (Mere Ram Ki Sawari)

हे उतर रही हे उतर रही

मेरे राम की सवारी हो

स्वागत करता स्वयं मेरे

भोले भंडारी हो

हे उतर रही हे उतर रही

मेरे राम की सवारी हो

स्वागत करता स्वयं मेरे

भोले भंडारी हो


सोने की नगरी रत्नों की धरती

चमक न्यारी हो

स्वागत करता स्वयं मेरे

भोले भंडारी हो


एक ही नाम का

एक ही काम का

चहूं ओर घन घोर

जय घोष श्री राम का


बदल रहा युग बदल रहा हेरी

बदल रहा युग बदल रहा

देवों ने आरती उतारी हो


स्वागत करता स्वयं मेरे

भोले भंडारी हो

स्वागत करता स्वयं मेरे

भोले भंडारी हो


हमरे भी द्वारे

तुम्हरे भी द्वारे

आंगन आंगन घर घर

राम जी पधारे


झूमे नभ जल थल

तीनों लोकों में हल चल

मच रही भारी हो


स्वागत करता स्वयं मेरे

भोले भंडारी हो


हे उतर रही हे उतर रही

मेरे राम की सवारी हो

स्वागत करता स्वयं मेरे

भोले भंडारी हो


सोने की नगरी रत्नों की धरती

चमक न्यारी हो

स्वागत करता स्वयं मेरे

भोले भंडारी हो


स्वागत करता स्वयं मेरे

भोले भंडारी हो

स्वागत करता स्वयं मेरे

भोले भंडारी हो


भोले भंडारी हो

........................................................................................................
लाज रखो हे कृष्ण मुरारी (Laaj Rakho Hey Krishna Murari)

लाज रखो हे कृष्ण मुरारी,
हे गिरधारी हे बनवारी,

जया एकादशी के उपाय

जया एकादशी का सनातन धर्म में खास महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। जया एकादशी पर यहां दिए 5 उपायों को करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और व्यक्ति को सभी तरह के कष्टों से भी मुक्ति मिलती है।

नाकोड़ा के भैरव तुमको आना होगा(Nakoda Ke Bhairav Tumko Aana Hoga)

नाकोड़ा के भैरव तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा ।

चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तो (Chalo Shiv Shankar Ke Mandir Me Bhakto)

लिया नाम जिसने भी शिवजी का मन से,
उसे भोले शंकर ने अपना बनाया ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।