शिव शंकर का गुणगान करो (Shiv Shankar Ka Gungaan Karo)

ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय - x2


शिव शंकर का गुणगान करो

शिव भक्ति का रसपान करो

जीवन ज्योतिर्मय हो जाए

ज्योतिर्लिंगो का ध्यान करो

शिव शंकर का गुणगान करो


ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय - x2


उसने ही जगत बनाया है

कण-कण में वही समाया है

उसने ही जगत बनाया है

कण कण में वही समाया है

दुःख भी सुख सा ही बीतेगा

सिर पर जब शिव का छाया है

बोलो हर हर हर महादेव

हर मुश्किल को आसान करो

शिव शंकर का गुणगान करो


ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय - x2

ॐ नमः शिवाय


शंकर तो हैं अन्तर्यामी

भक्तो के लिए सखा से हैं

शंकर तो हैं अन्तर्यामी

भक्तों के लिए सखा से हैं

भगवान भाव के भूखे हैं

भगवान प्रेम के प्यासे हैं

मन के मंदिर में इसीलिए

शिव मंदिर का निर्माण करो

शिव शंकर का गुणगान करो

* BhaktiBharat Lyrics


ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय - x2

ॐ नमः शिवाय


शिव शंकर का गुणगान करो

शिव भक्ति का रसपान करो

जीवन ज्योतिर्मय हो जाए

ज्योतिर्लिंगो का ध्यान करो

शिव शंकर का गुणगान करो


ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय - x2


........................................................................................................
खाटू वाले श्याम हमारे(Khatu Wale Shyam Hamare)

खाटू वाले श्याम हमारे,
भक्तों के तू काज संवारे,

होली क्यों मनाई जाती है

फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन होली मनाई जाती है। इस दिन पूरा देश अबीर-गुलाल और रंग में सराबोर रहता है। हर कोई एक-दूसरे पर प्यार के रंग बरसाते हैं। होली के रंगों को प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है।

हाजीपुर केलवा महँग भेल हे धनिया (Hajipur Kelwa Mahang Bhaile Dhaniya)

हाजीपुर केलवा महँग भेल हे धनिया
छोड़ी देहु आहे धनि छठी रे वरतिया

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।