औघड़ दानी रहा अलख जगा (Oghad Dani Raha Alakh Jaga)

औघड़ दानी रहा अलख जगा ॥


दोहा – जन्म लिए श्री कृष्ण कन्हाई,

जग में हुआ उजाला,

नाची धरती झूमा अम्बर,

लो आया भक्तों का रखवाला।

खुली समाधी भोले की,

हुई श्याम दरश की चाह,

बनके औघड़ चढ़ नंदी पे,

बाबा चले गोकुल की राह ॥


औघड़ दानी रहा अलख जगा,

मैया तुम्हारे दर पे खड़ा,

औघड दानी रहा अलख जगा,

औघड दानी रहा अलख जगा ॥


अंग भभूति तन मृग छाला,

सर्पो के गहने रे गले मुंडमाला,

देख डर जाएगा रे मेरा लाडला,

देख डर जाएगा रे मेरा लाडला ॥


कण कण में मैया वास है जिनका,

जन जन को अहसास है जिनका,

कालो का काल है जो सबसे बड़ा,

औघड दानी रहा अलख जगा,

औघड दानी रहा अलख जगा ॥


हिरे लेजा मोती लेजा भरभर थाल तू,

मांग ले जो चाहे जोगी मैं तत्काल दूँ,

लेके घर जा रे तू क्यों जिद पे अड़ा,

लेके घर जा रे तू क्यों जिद पे अड़ा ॥


दिखा दे झलक मैया अपने सपूत की,

दर्शन की भिक्षा डालो झोली अवधूत की,

लाल तुम्हारा मेरे चित पे चढ़ा,

औघड दानी रहा अलख जगा,

औघड दानी रहा अलख जगा ॥


रोया कन्हैया मैया घबराई,

गोद में उठाकर दौड़ी दौड़ी आई,

नज़र ना लगाना तेरा होगा भला,

नज़र ना लगाना तेरा होगा भला ॥


दर्शन करके शिव त्रिपुरारी,

नाचे रे भोला मेरा देख बिहारी,

मौका है चोखा ‘लख्खा’ झूमझूम गा,

मौका है चोखा ‘लख्खा’ झूमझूम गा ॥


औघड़ दानी रहा अलख जगा,

मैया तुम्हारे दर पे खड़ा,

औघड दानी रहा अलख जगा,

औघड दानी रहा अलख जगा ॥

........................................................................................................
झूला पड्यो है कदम्ब की डार (Jhula Padyo Hai Kadamb Ki Daar)

झूला पड्यो है कदम्ब की डार,
झुलावे ब्रज नारी,

फाल्गुन माह कालाष्टमी पूजा विधि

प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर मासिक कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। इस दिन भगवान कृष्ण और काल भैरव की पूजा की जाती है। साथ ही उनके निमित्त अष्टमी का व्रत रखा जाता है।

महल को देख डरे सुदामा (Mahal Ko Dekh Dare Sudama)

महल को देख डरे सुदामा
का रे भई मोरी राम मड़ईया

भगवान राम और माता शबरी के बीच का संवाद

जब बरसों के इंतजार के बाद श्रीराम शबरी की कुटिया में पहुंचे, तो उनके बीच एक अनोखा संवाद हुआ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने