राम नाम ही सत्य है(Ram Naam Hi Satya Hai )

राम नाम ही सत्य है केवल,

राम का गुणगान करो,

भूल के इस झूठे जग को इक,

पल तो राम का ध्यान धरो,

राम नाम हीं सत्य हैं केवल,

राम का गुणगान करो ॥


जितना चमका ना है चमका,

तन मिट्टी ही होना है,

कुछ चन्दन की लकड़ी आखिर,

बस तेरा ही बिछोना है,

हाड़ मांस की काया है ये,

इस पर ना अभिमान करो,

राम नाम हीं सत्य हैं केवल,

राम का गुणगान करो ॥


मृगतृष्णा की तरह पगले,

किसकी खोज में भटक रहा,

क्षण भंगुर जीवन है तेरा,

किसमे मन ये अटक रहा,

रह जाएगा धरा यहीं पर,

काम क्रोध ना मान करो,

राम नाम हीं सत्य हैं केवल,

राम का गुणगान करो ॥


राम नाम ही साथ चलेगा,

जब तू मरघट जाएगा,

इस दुनिया का हर एक प्यारा,

दूर खड़ा रह जाएगा,

केवल इतना सत्य है ‘शर्मा’,

सत्य से ना अनजान बनो,

राम नाम हीं सत्य हैं केवल,

राम का गुणगान करो ॥


राम नाम ही सत्य है केवल,

राम का गुणगान करो,

भूल के इस झूठे जग को इक,

पल तो राम का ध्यान धरो,

राम नाम हीं सत्य हैं केवल,

राम का गुणगान करो ॥


........................................................................................................
जय अम्बे जगदम्बे मां (Jai Ambe Jagdambe Maa)

जब जब पापी पाप बढ़ाए,धर्म पे ग्रहण लगाए।
त्रिसूलधारी पाप मिटाने, इस धरती पर आए॥

जगत के रंग क्या देखूं (Jagat Ke Rang Kya Dekhun)

जगत के रंग क्या देखूं,
तेरा दीदार काफी है ।

जम्मू में माँ मात वैष्णो, कलकत्ते में काली (Jammu Mein Maa Maat Vaishno Kalkatte Mein Kali)

जम्मू में माँ मात वैष्णो,
कलकत्ते में काली,

शंभू ये तेरी माया, कहीं है धूप कहीं है छाया(Shambhu Ye Teri M aya Kahin Hai Dhup Kahin Hai Chaya)

शंभू ये तेरी माया,
कहीं है धूप कहीं है छाया,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।