राम नाम ही सत्य है(Ram Naam Hi Satya Hai )

राम नाम ही सत्य है केवल,

राम का गुणगान करो,

भूल के इस झूठे जग को इक,

पल तो राम का ध्यान धरो,

राम नाम हीं सत्य हैं केवल,

राम का गुणगान करो ॥


जितना चमका ना है चमका,

तन मिट्टी ही होना है,

कुछ चन्दन की लकड़ी आखिर,

बस तेरा ही बिछोना है,

हाड़ मांस की काया है ये,

इस पर ना अभिमान करो,

राम नाम हीं सत्य हैं केवल,

राम का गुणगान करो ॥


मृगतृष्णा की तरह पगले,

किसकी खोज में भटक रहा,

क्षण भंगुर जीवन है तेरा,

किसमे मन ये अटक रहा,

रह जाएगा धरा यहीं पर,

काम क्रोध ना मान करो,

राम नाम हीं सत्य हैं केवल,

राम का गुणगान करो ॥


राम नाम ही साथ चलेगा,

जब तू मरघट जाएगा,

इस दुनिया का हर एक प्यारा,

दूर खड़ा रह जाएगा,

केवल इतना सत्य है ‘शर्मा’,

सत्य से ना अनजान बनो,

राम नाम हीं सत्य हैं केवल,

राम का गुणगान करो ॥


राम नाम ही सत्य है केवल,

राम का गुणगान करो,

भूल के इस झूठे जग को इक,

पल तो राम का ध्यान धरो,

राम नाम हीं सत्य हैं केवल,

राम का गुणगान करो ॥


........................................................................................................
रंगीलो मेरो बनवारी(Rangilo Mero Banwari)

मोहिनी मूरत प्यारी,
रंगीलो मेरो बनवारी,

तुम्हे वंदना तुम्हें वंदना (Tumhe Vandana Tumhe Vandana)

तुम्हे वंदना तुम्हें वंदना,
हे बुद्धि के दाता,

चंदन है इस देश की माटी (Chandan Hai Is Desh Ki Mati)

चंदन है इस देश की माटी,
तपोभूमि हर ग्राम है ।

टूटी झोपड़िया मेरी माँ (Tuti Jhupdiya Meri Maa Garib Ghar Aajana)

टूटी झोपड़िया मेरी माँ,
गरीब घर आ जाना ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।