राम नाम को जपता, सुबहो शाम है (Ram Naam Ko Japta Subaho Shaam Hai)

राम नाम को जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है,

मेरा हनुमान है,

वो जपता राम है,

राम नाम कों जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है ॥


पवन पुत्र अंजनी का लाला,

पल में संकट हरने वाला,

करता नहीं एक पल का भी,

आराम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है,

राम नाम कों जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है ॥


शंकर का है ये अवतारी,

इसकी महिमा सबसे भारी,

भगतो का हर पल ये रखता,

ध्यान है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है,

राम नाम कों जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है ॥


इनको खुश करना हो प्यारे,

राम नाम तू जपले प्यारे,

खुश होते जो जपता राम नाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है,

राम नाम कों जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है ॥


‘कृष्ण’ तेरा हुआ दीवाना,

गाये बस अब तेरा तराना,

‘जीतू’ की तुझसे ही तो पहचान है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है,

राम नाम कों जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है ॥


राम नाम को जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है,

मेरा हनुमान है,

वो जपता राम है,

राम नाम कों जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है ॥

........................................................................................................
लिङ्गाष्टकम् (Lingashtakam)

ब्रह्ममुरारिसुरार्चितलिङ्गं निर्मलभासितशोभितलिङ्गम् । जन्मजदुःखविनाशकलिङ्गं तत् प्रणमामि सदाशिवलिङ्गम् ॥१॥

बुधदेव की पूजा किस विधि से करें?

ज्योतिष शास्त्र में बुधदेव को सभी ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है और इन्हें ज्ञान, वाणी, बुद्धि और व्यापार का कारक माना जाता है।

इतनी शक्ति हमें देना दाता(Itni Shakti Hamein Dena Data Prayer)

इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना

जो भजे हरि को सदा (Jo Bhaje Hari Ko Sada)

जो भजे हरि को सदा,
जो भजे हरि को सदा,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।