राम नाम को जपता, सुबहो शाम है (Ram Naam Ko Japta Subaho Shaam Hai)

राम नाम को जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है,

मेरा हनुमान है,

वो जपता राम है,

राम नाम कों जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है ॥


पवन पुत्र अंजनी का लाला,

पल में संकट हरने वाला,

करता नहीं एक पल का भी,

आराम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है,

राम नाम कों जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है ॥


शंकर का है ये अवतारी,

इसकी महिमा सबसे भारी,

भगतो का हर पल ये रखता,

ध्यान है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है,

राम नाम कों जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है ॥


इनको खुश करना हो प्यारे,

राम नाम तू जपले प्यारे,

खुश होते जो जपता राम नाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है,

राम नाम कों जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है ॥


‘कृष्ण’ तेरा हुआ दीवाना,

गाये बस अब तेरा तराना,

‘जीतू’ की तुझसे ही तो पहचान है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है,

राम नाम कों जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है ॥


राम नाम को जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है,

मेरा हनुमान है,

वो जपता राम है,

राम नाम कों जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है ॥

........................................................................................................
कभी धूप कभी छाँव (Kabhi Dhoop Kabhi Chhaon)

सुख दुःख दोनों रहते जिस में
जीवन है वो गाओं

अपने दरबार में तू बुलालें (Apne Darbar Mein Tu Bula Le)

महाकाल बाबा उज्जैन वाले,
जीवन मेरा तेरे हवाले,

आदित्य हृदय स्तोत्रम् (Aditya Hridaya Stotram)

ॐ अस्य आदित्यह्रदय स्तोत्रस्य, aaditya hriday stotra

पापमोचनी एकादशी व्रत कथा

पापमोचनी एकादशी चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है। इस व्रत में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है, और शास्त्रों के अनुसार, इसे पापों से मुक्ति दिलाने वाला बताया गया है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।