राम नाम को जपता, सुबहो शाम है (Ram Naam Ko Japta Subaho Shaam Hai)

राम नाम को जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है,

मेरा हनुमान है,

वो जपता राम है,

राम नाम कों जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है ॥


पवन पुत्र अंजनी का लाला,

पल में संकट हरने वाला,

करता नहीं एक पल का भी,

आराम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है,

राम नाम कों जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है ॥


शंकर का है ये अवतारी,

इसकी महिमा सबसे भारी,

भगतो का हर पल ये रखता,

ध्यान है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है,

राम नाम कों जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है ॥


इनको खुश करना हो प्यारे,

राम नाम तू जपले प्यारे,

खुश होते जो जपता राम नाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है,

राम नाम कों जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है ॥


‘कृष्ण’ तेरा हुआ दीवाना,

गाये बस अब तेरा तराना,

‘जीतू’ की तुझसे ही तो पहचान है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है,

राम नाम कों जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है ॥


राम नाम को जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है,

मेरा हनुमान है,

वो जपता राम है,

राम नाम कों जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है ॥

........................................................................................................
माधो हम ऐसे, तू ऐसा - शब्द कीर्तन (Madho Hum Aise Tu Aisa)

हम पापी तुम पाप खंडन
नीको ठाकुर देसा

जपूं नारायणी तेरो नाम (Japu Narayani Tero Naam)

जपूँ नारायणी तेरो नाम,
राणीसती माँ झुँझनवाली,

जगदीश ज्ञान दाता(Jagadish Gyan Data: Prarthana)

जगदीश ज्ञान दाता, सुख मूल शोकहारी
भगवन् ! तुम्हीं सदा हो, निष्पक्ष न्यायकारी ॥

नामकरण संस्कार पूजा विधि

नामकरण संस्कार हिंदू धर्म के 16 संस्कारों में से एक है, जिसमें बच्चे को उसकी पहचान दी जाती है। यह बच्चे के जीवन का पहला अनुष्ठान होता है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।