राम नाम तू जप ले रे बंदे, बनेंगे तेरे काम(Ram Naam Tu Japle Re Bande Banenge Tere Kaam)

राम नाम तू जप ले रे बंदे,

बनेंगे तेरे काम,

क्यो भटके नर डगर डगर,

अंतिम सत्य है राम,

बोलो राम राम राम,

बोलो राम राम राम ॥


राम भजन भजके देखो,

दाम नही कुछ लगता,

भवसागर से तर जायेगा,

ध्यान प्रभु का जो करता,

साँस साँस में उसकी महिमा,

रोम रोम में राम,

बोलो राम राम राम,

बोलो राम राम राम,

क्यो भटके नर डगर डगर,

अंतिम सत्य है राम ॥


हीरा जनम मनुज का पाकर,

जीवन भर है ठगाये,

मोह माया के झूठे जग में,

माटी मोल बिकाये,

तन मन धन अर्पित हो उसपे,

गुंजित प्रभु का नाम,

बोलो राम राम राम,

बोलो राम राम राम,

क्यो भटके नर डगर डगर,

अंतिम सत्य है राम ॥


राम नाम है सच्चा मोती,

मानव तू है महान,

खिलजायेगा जीवन तेरा,

अंतर मन पहचान,

ह्रदय कुँज तू अर्पण कर दे,

सबके दाता राम,

बोलो राम राम राम,

बोलो राम राम राम,

क्यो भटके नर डगर डगर,

अंतिम सत्य है राम ॥


राम नाम तू जप ले रे बंदे,

बनेंगे तेरे काम,

क्यो भटके नर डगर डगर,

अंतिम सत्य है राम,

बोलो राम राम राम,

बोलो राम राम राम ॥


........................................................................................................
जो शिव नाम होठों पे चढ़ गयो रे (Jo Shiv Naam Hothon Pe Chadh Gayo Re)

जो शिव नाम होठों पे चढ़ गयो रे,
तो समझो ये जीवन संवर गयो रे ॥

थोड़ा देता है या ज्यादा देता है (Thoda Deta Hai Ya Jyada Deta Hai)

थोड़ा देता है या ज्यादा देता है,
हमको तो जो कुछ भी देता,

बीच भंवर में फसी मेरी नैया (Beech Bhawar Mein Fasi Meri Naiya)

बीच भंवर में फसी मेरी नैया,
तुम्ही हो खिवैया माँ,

माई सबके बाल गोपाल, सदा खुशहाल रहे (Mai Sabke Bal Gopal Sada Khushal Rahe)

माई सबके बाल गोपाल,
सदा खुशहाल रहे,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।