रामजी ओ रामजी सांचो तेरो नाम जी (Ramji O Ramji Sancho Tero Naamji)

जय रामजी, जय रामजी

जय रामजी, जय रामजी


रामजी ओ रामजी,

सांचो तेरो नाम जी

सांचो तेरो नाम,

जग में सारे झूठो

रामजी ओ रामजी,

सांचो तेरो नाम जी


प्रीत करन की रीत ना जानू

अपना बनाना तोहे ना जानू

जानू में बस इतना जानू

नाम तेरा बलिहारी रे


रामजी ओ रामजी,

सांचो तेरो नाम जी

सांचो तेरो नाम,

जग में सारे झूठो

रामजी ओ रामजी,

सांचो तेरो नाम जी


लोग कहें राम बड़ा,

मैं कहूँ तेरा नाम बड़ा

तोह से बड़ा तेरा,

नाम है जग में

हे नाम की महिमा,

बड़ी न्यारी रे


रामजी ओ रामजी,

सांचो तेरो नाम जी

सांचो तेरो नाम,

जग में सारे झूठो

रामजी ओ रामजी,

सांचो तेरो नाम जी


नाम्म में तेरी इतनी शक्ति

दिल में जगाए तेरी भक्ति

हुई जीत जाग में उसी की

जिसने लिया तेरा नाम जी


रामजी ओ रामजी,

सांचो तेरो नाम जी

सांचो तेरो नाम,

जग में सारे झूठो

रामजी ओ रामजी,

सांचो तेरो नाम जी


जय रामजी, जय रामजी

जय रामजी, जय रामजी

जय रामजी, जय रामजी

जय रामजी, जय रामजी

........................................................................................................
महाकाल की नगरी मेरे मन को भा गई (Mahakal Ki Nagri Mere Maan Ko Bha Gayi)

मेरे भोले की सवारी आज आयी,
मेरे शंकर की सवारी आज आयी,

संकट के साथी को हनुमान कहते हैं(Sankat Ke Sathi Ko Hanuman Kahate Hain)

दुनिया के मालिक को भगवान कहते हैं
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं॥

रानीसती चालीसा ( Ranisati Chalisa )

श्री गुरु पद पंकज नमन, दुषित भाव सुधार I

भस्म तेरे तन की, बन जाऊं भोलेनाथ (Bhasm Tere Tan Ki Ban Jau Bholenath)

भस्म तेरे तन की,
बन जाऊं भोलेनाथ,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।