शनिवार को कष्ट कटे, मंगल हो मंगलवार(Saniwar Ko Kasht Kate Mangal Ho Mangalwar)

आ जाओ और किरपा पा लो,

हफ्ते में दो बार,

मेरे बजरंगी के द्वार,

मेरे बजरंगी के द्वार,

शनिवार को कष्ट कटे,

मंगल हो मंगलवार,

मेरे बजरंगी के द्वार,

मेरे बजरंगी के द्वार ॥


झूठे रिश्ते झूठे नाते,

झूठी दुनियादारी,

सुख के साथी सब है,

दुःख में ना कोई भागीदारी,

ऐसे वक़्त में मिल जाता है,

जीवन को आधार,

मेरे बजरंगी के द्वार,

मेरे बजरंगी के द्वार ॥


माया आनी जानी है,

तेरे साथ में कुछ ना जाए,

बजरंगी जो कृपा करें,

तेरी कश्ती पार लगाएं,

छोड़ दे सारी चिंता प्यारे,

चिंता है बेकार,

मेरे बजरंगी के द्वार,

मेरे बजरंगी के द्वार ॥


नाम है प्यारा बजरंगी का,

जनम सुधारे तेरा,

सुबह शाम तू रट ले प्यारे,

जब जब दुःख ने घेरा,

‘मीतू’ ने जो सपने देखे,

हो गए वो साकार,

मेरे बजरंगी के द्वार,

मेरे बजरंगी के द्वार ॥


आ जाओ और किरपा पा लो,

हफ्ते में दो बार,

मेरे बजरंगी के द्वार,

मेरे बजरंगी के द्वार,

शनिवार को कष्ट कटे,

मंगल हो मंगलवार,

मेरे बजरंगी के द्वार,

मेरे बजरंगी के द्वार ॥

........................................................................................................
लगन लागी तोसे मोरी मैय्या (Lagan Lagi Tose Mori Maiya)

लगन लागी तोसे मोरी मैय्या,
मिलन की लगन तोसे लागी मां।

देव है ये भोले भक्तो का, खुद भी भोला भाला (Dev Hai Ye Bhole Bhakto Ka Khud Bhi Bhola Bhala)

देव है ये भोले भक्तो का,
खुद भी भोला भाला,

किस विधि वंदन करू तिहारो(Kis Vidhi Vandan Karun Tiharo Aughardani)

किस विधि वंदन करू तिहारो,
औघड़दानी त्रिपुरारी

जगदम्बे भवानी माँ, तुम कुलदेवी मेरी(Jagdambe Bhawani Maa Tum Kuldevi Meri)

जगदम्बे भवानी माँ,
तुम कुलदेवी मेरी,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने