श्री राम कथा की महिमा को, घर घर में पहुँचाना है (Shri Ram Katha Ki Mahima Ko Ghar Ghar Me Pahuchana Hai)

श्री राम कथा की महिमा को,

घर घर में पहुँचाना है,

राम नाम की भक्ति को,

जन जन में जगाना है,

श्री राम जय राम जय जय राम,

श्री राम जय राम जय जय राम ॥


राम नाम को जपने से,

हर संकट मिट जाते है,

राम नाम को रटने से,

कष्ट सारे कट जाते है,

राम नाम को भजने से,

भव सागर तर जाते है,

राम नाम का ध्यान धरे तो,

आत्म तृप्त हो जाते है,

श्रीं राम कथा की महिमा को,

घर घर में पहुँचाना है,

राम नाम की भक्ति को,

जन जन में जगाना है,

श्री राम जय राम जय जय राम,

श्री राम जय राम जय जय राम ॥


राम नाम से पापियों के,

पाप सारे धूल जाते है,

राम नाम की शक्ति से,

सुख सम्पद घर आते है,

राम नाम की माला से,

मनवांछित फल पाते है,

राम नाम को गाने से,

प्रभु दर्शन हो जाते है,

श्रीं राम कथा की महिमा को,

घर घर में पहुँचाना है,

राम नाम की भक्ति को,

जन जन में जगाना है,

श्री राम जय राम जय जय राम,

श्री राम जय राम जय जय राम ॥


श्री राम कथा की महिमा को,

घर घर में पहुँचाना है,

राम नाम की भक्ति को,

जन जन में जगाना है,

श्री राम जय राम जय जय राम,

श्री राम जय राम जय जय राम ॥

........................................................................................................
मार्गशीर्ष माह के यम-नियम

मार्गशीर्ष माह में यम नियम का अनुसरण करके व्यक्ति अपने वर्तमान जीवन को सुधार सकता है। साथ ही अपने आगामी जन्मों के लिए भी अच्छा भाग्य अर्जित कर सकता है। ये माह कई मायनों में विशेष होता है।

गणपति आयो बापा, रिद्धि सिद्धि लायो (Ganpati Aayo Bapa Riddhi Siddhi Layo)

गणपति आयो बापा,
रिद्धि सिद्धि लायो,

रघुवीर को, प्रणाम हमारा कह देना(Raghuvir Ko Pranam Hamara Keh Dena)

ओ जाने वाले रघुवीर को,
प्रणाम हमारा कह देना

देवों के देव है ये, महादेव कहलाते है (Devon Ke Dev Hai Ye Mahadev Kahlate Hai)

सबको अमृत बांटे,
खुद विष पि जाते है,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।