श्री राम कथा की महिमा को, घर घर में पहुँचाना है (Shri Ram Katha Ki Mahima Ko Ghar Ghar Me Pahuchana Hai)

श्री राम कथा की महिमा को,

घर घर में पहुँचाना है,

राम नाम की भक्ति को,

जन जन में जगाना है,

श्री राम जय राम जय जय राम,

श्री राम जय राम जय जय राम ॥


राम नाम को जपने से,

हर संकट मिट जाते है,

राम नाम को रटने से,

कष्ट सारे कट जाते है,

राम नाम को भजने से,

भव सागर तर जाते है,

राम नाम का ध्यान धरे तो,

आत्म तृप्त हो जाते है,

श्रीं राम कथा की महिमा को,

घर घर में पहुँचाना है,

राम नाम की भक्ति को,

जन जन में जगाना है,

श्री राम जय राम जय जय राम,

श्री राम जय राम जय जय राम ॥


राम नाम से पापियों के,

पाप सारे धूल जाते है,

राम नाम की शक्ति से,

सुख सम्पद घर आते है,

राम नाम की माला से,

मनवांछित फल पाते है,

राम नाम को गाने से,

प्रभु दर्शन हो जाते है,

श्रीं राम कथा की महिमा को,

घर घर में पहुँचाना है,

राम नाम की भक्ति को,

जन जन में जगाना है,

श्री राम जय राम जय जय राम,

श्री राम जय राम जय जय राम ॥


श्री राम कथा की महिमा को,

घर घर में पहुँचाना है,

राम नाम की भक्ति को,

जन जन में जगाना है,

श्री राम जय राम जय जय राम,

श्री राम जय राम जय जय राम ॥

........................................................................................................
मां अन्नपूर्णा को खुश करने के उपाय

धार्मिक मान्यता के अनुसार मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन मां पार्वती माता अन्नपूर्णा के रूप पृथ्वी पर प्रकट हुई थीं। इसलिए हर साल मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा को अन्नपूर्णा जयंती मनाई जाती है।

हे दयामय आप ही संसार के आधार हो (Hey Dayamay Aap Hi Sansar Ke Adhar Ho)

हे दयामय आप ही संसार के आधार हो।
आप ही करतार हो हम सबके पालनहार हो॥

शरण में हम तुम्हारे आ पड़े है (Sharan Mein Hum Tumhare Aa Pade Hai)

शरण में हम तुम्हारे आ पड़े है,
ओ भोले तेरे द्वारे आ पड़े है,

राम धुन, फिल्म मैं अटल हूँ (Ram Dhun From Movie Main Atal Hoon)

रामाय रामभद्राय रामचंद्राय वेधसे ।
रघुनाथाय नाथाय सीताया: पतये नम: ॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।