श्याम खाटू वाले से मेरी पहचान हो गई - भजन (Shyam khatu wale se meri pahachan ho gai)

श्याम खाटू वाले से,

मेरी पहचान हो गई,

मुश्किल बड़ी थी मेरी,

मंजिल आसान हो गई,

श्याम खाटू वालें से,

मेरी पहचान हो गई ॥


जो हार के दर पे आया,

बाबा की शरण वो पाया,

इनका शुकर मनाये हम,

दर पे सर झुकाए हम

देखके इनकी दातारी,

मैं हैरान हो गई,

श्याम खाटू वालें से,

मेरी पहचान हो गई ॥


पिछले जनम के अच्छे करम,

हो गया अपना श्याम मिलन,

भक्तों के अरमा मचले,

ख़ुशी के आंसू निकले,

इनकी दया से अपनी,

आन बान शान हो गई,

श्याम खाटू वालें से,

मेरी पहचान हो गई ॥


इनका सर पे हाथ रहे,

हर पल इनका साथ रहे,

प्रेम का धागा टूटे ना,

बाबा हमसे रूठे ना,

‘चोखानी’ कहे ‘अंजलि’ तेरी,

थोड़ी पहचान हो गई,

श्याम खाटू वालें से,

मेरी पहचान हो गई ॥


श्याम खाटू वाले से,

मेरी पहचान हो गई,

मुश्किल बड़ी थी मेरी,

मंजिल आसान हो गई,

श्याम खाटू वालें से,

मेरी पहचान हो गई ॥


........................................................................................................
केवट राम का भक्त है(Kevat Ram Ka Bhakt Hai)

केवट राम का भक्त है
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा,

हे शिव भोले मुझ पर, दो ऐसा रंग चढ़ाय(Hey Shiv Bhole mMujhpar Do Aisa Rang Chadaye)

हे शिव भोले मुझ पर,
दो ऐसा रंग चढ़ाय,

बसाले मन मंदिर में राम (Basale Maan Mandir Me Ram)

बसाले मन मंदिर में राम,
बनेंगे बिगड़े तेरे काम,

बुध प्रदोष व्रत, नवंबर 2024

सनातन धर्म में प्रत्येक तिथि का अपना विशेष महत्व है, जैसे एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है, वैसे ही त्रयोदशी तिथि महादेव भगवान शिव की प्रिय तिथि मानी जाती है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।