तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार(Tera Ramji Karenge Bera Paar)

राम नाम सोहि जानिये,

जो रमता सकल जहान

घट घट में जो रम रहा,

उसको राम पहचान

तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,

उदासी मन काहे को करे ।


तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,

उदास मन काहे को करे ।

काहे को करे रे, काहे को करे,

काहे को करे, काहे को करे..


तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,

उदासी मन काहे को करे रे ।

तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,

उदासी मन काहे को करे ।

काहे को करे रे, काहे को करे,

काहे को करे, काहे को करे..


नैया तेरी राम हवाले,

लहर लहर हरि आप सँभाले ।

नैया तेरी राम हवाले,

लहर लहर हरि आप संभालें ।

हरि आप ही उठावे तेरा भार,

उदास मन काहे को करे ॥

॥ तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार...॥


काबू में मँझधार उसी के,

हाथों में पतवार उसी के ।

काबू में मँझधार उसी के,

हाथों में पतवार उसी के ।

तेरी हार भी नहीं है तेरी हार,

उदासी मन काहे को करे ॥

॥ तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार...॥


सहज किनारा मिल जायेगा,

परम सहारा मिल जायेगा ।

सहज किनारा मिल जायेगा,

परम सहारा मिल जायेगा ।

डोरी सौंप के तो देख एक बार,

उदास मन काहे को करे ॥

॥ तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार...॥


तू निर्दोष तुझे क्या डर है,

पग पग पर साथी ईश्वर है ।

तू निर्दोष तुझे क्या डर है,

पग पग पर साथी ईश्वर है ।

जरा भावना से कीजिये पुकार,

उदास मन काहे को करे ॥

॥ तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार...॥


तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,

उदासी मन काहे को करे ।

तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,

उदास मन काहे को करे ।

काहे को करे रे, काहे को करे,

काहे को करे, काहे को करे..


तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,

उदासी मन काहे को करे रे ।

तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,

उदासी मन काहे को करे ।

........................................................................................................
श्री डिग्गी वाले बाबा देव निराले, तेरी महिमा अपरम्पार है (Shree Diggi Wale Dev Nirale Teri Mahima Aprampar Hai)

श्री डिग्गी वाले बाबा देव निराले,
तेरी महिमा अपरम्पार है,

वो राम धुन में मगन है रहते (Wo Ram Dhun Magan Hai Rahte)

वो राम धुन में मगन है रहते,
लगन प्रभु की लगा रहे है,

मुझे झुँझनु में अगला जनम देना (Mujhe Jhunjhunu Me Agla Janam Dena)

मेरी भक्ति के बदले वचन देना,
मुझे झुँझनु में अगला जनम देना ॥

मेरे शंकर भोले भाले, बेड़ा पार लगाते है(Mere Shankar Bhole Bhale Beda Paar Lagate Hai)

मेरे शंकर भोले भाले,
बेड़ा पार लगाते है,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।