थोड़ा देता है या ज्यादा देता है (Thoda Deta Hai Ya Jyada Deta Hai)

थोड़ा देता है या ज्यादा देता है,

हमको तो जो कुछ भी देता,

भोला देता है,

थोड़ा देता हैं या ज्यादा देता हैं ॥


हमारे पास जो कुछ भी है,

ईसी की है मेहरबानी,

हमेशा भेजता रहता,

कभी दाना कभी पानी,

थोड़ा देता हैं या ज्यादा देता हैं,

हमको तो जो कुछ भी देता,

भोला देता है,

थोड़ा देता हैं या ज्यादा देता हैं ॥


हमेशा भूखे उठते है,

कभी भूखे नहीं सोते,

भला तकलीफ हो कैसी,

हमारे भोले के होते,

थोड़ा देता हैं या ज्यादा देता हैं,

हमको तो जो कुछ भी देता,

भोला देता है,

थोड़ा देता हैं या ज्यादा देता हैं ॥


दीया जो भोले बाबा ने,

कभी कर्जा नहीं समझा,

दयालु भोले ने हमको,

हमेशा अपना ही समझा,

थोड़ा देता हैं या ज्यादा देता हैं,

हमको तो जो कुछ भी देता,

भोला देता है,

थोड़ा देता हैं या ज्यादा देता हैं ॥


हमने ‘बनवारी’ हरदम ही,

बड़े अधिकार से मांगा,

खुशी से इसने दे डाला,

जो भी दातार से मांगा,

थोड़ा देता हैं या ज्यादा देता हैं,

हमको तो जो कुछ भी देता,

भोला देता है,

थोड़ा देता हैं या ज्यादा देता हैं ॥


थोड़ा देता है या ज्यादा देता है,

हमको तो जो कुछ भी देता,

भोला देता है,

थोड़ा देता हैं या ज्यादा देता हैं ॥

........................................................................................................
एक नज़र बस एक नज़र, हम पे मोहन वार दे(Ek Nazar Bas Ek Nazar Hum Pe Bhi Mohan Vaar De)

एक नज़र बस एक नज़र,
हम पे मोहन वार दे,

अगर श्याम सुन्दर का सहारा ना होता (Agar Shyam Sundar Ka Sahara Na Hota)

अगर श्याम सुन्दर का सहारा ना होता,
तो दुनियाँ में कोई हमारा ना होता ।

ये चमक ये दमक (Ye Chamak Ye Damak)

ये चमक ये दमक,
फूलवन मा महक,

छोटी होली कथा

होली से एक दिन पहले मनाई जाने वाली छोटी होली को होलिका दहन के रूप में जाना जाता है। यह पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है और भक्त प्रह्लाद तथा होलिका की कथा से जुड़ा हुआ है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।