भारत में होली के अलग-अलग रंग

कहीं लट्ठमार तो कहीं फूलों से खेली जाती है भारत की इन जगहों पर अनोखे तरीके से होली


बरसाना और नंदगांव की लट्ठमार होली

  • बरसाना और नंदगांव की होली विश्व प्रसिद्ध है और इसे देखने के लिए हर साल हजारों लोग यहां पहुंचते हैं।
  • यह होली श्रीकृष्ण और राधा की प्रेम कथा से जुड़ी हुई है।
  • बरसाना में महिलाएं पुरुषों पर प्रेमपूर्वक लाठियां बरसाती हैं और पुरुष ढाल लेकर खुद को बचाने का प्रयास करते हैं।
  • नंदगांव के पुरुष बरसाना में होली खेलने आते हैं, और यह आयोजन एक अनूठी परंपरा का हिस्सा है।
  • यह होली एक हफ्ते तक चलती है, जिसमें भजन-कीर्तन और रासलीला का भी आयोजन होता है।



वृंदावन की फूलों की होली

  • अगर आप पर्यावरण के अनुकूल और भक्ति से सराबोर होली देखना चाहते हैं, तो वृंदावन की फूलों की होली आपके लिए सबसे खास होगी।
  • बांके बिहारी मंदिर में इस दिन गुलाल या रंगों की जगह फूलों से होली खेली जाती है।
  • श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की मूर्तियों पर फूलों की वर्षा करते हैं।
  • यह होली फाल्गुन महीने की एकादशी के दिन खेली जाती है और इसे देखने के लिए देश-विदेश से हजारों लोग पहुंचते हैं।
  • इस दौरान पूरे वृंदावन में भक्ति संगीत और रासलीला का आयोजन होता है, जिससे वातावरण और भी भक्तिमय हो जाता है।



काशी और मथुरा की भांग वाली होली

  • काशी (वाराणसी) और मथुरा की होली में भांग और ठंडाई का खास महत्व होता है।
  • यहाँ होली के दौरान विशेष रूप से ठंडाई और भांग का प्रसाद वितरित किया जाता है।
  • काशी के घाटों पर भक्तगण रंगों के साथ नृत्य करते हैं और भगवान शिव व श्रीकृष्ण की आराधना करते हैं।
  • मथुरा में होली का त्योहार पूरे हफ्ते तक चलता है और यहां के मंदिरों में विशेष आयोजन होते हैं।



शांति निकेतन की सांस्कृतिक होली

  • पश्चिम बंगाल के शांति निकेतन में होली को बसंत उत्सव के रूप में मनाया जाता है।
  • यहाँ परंपरागत तरीके से गुलाल लगाकर और नृत्य-गान के साथ होली खेली जाती है।
  • इसे रवींद्रनाथ टैगोर ने शुरू किया था और तब से यह होली कला और संस्कृति का प्रतीक बन चुकी है।
  • छात्र और कलाकार पारंपरिक परिधानों में रंग-बिरंगे फूलों से सजी वेशभूषा में नृत्य करते हैं।
  • यह एक बेहद शांति और सौम्यता से मनाया जाने वाला होली उत्सव है, जिसमें पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाता।


........................................................................................................
100 साल बाद सूर्यग्रहण और शनि का अशुभ संयोग

29 मार्च 2025 का दिन खगोलीय दृष्टि से बेहद खास और दुर्लभ रहने वाला है। लगभग 100 वर्षों बाद ऐसा संयोग बन रहा है, जब सूर्यग्रहण और शनि गोचर एक ही दिन हो रहे हैं।

अपने प्रेमी को मेरे बाबा, इतना भी मजबूर ना कर (Apne Premi Ko Mere Baba Itna Bhi Majboor Na Kar)

अपने प्रेमी को मेरे बाबा,
इतना भी मजबूर ना कर,

महाशिवरात्रि 2025 कब है

सनातन हिंदू धर्म में, महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है। हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि भगवान शिव की आराधना का सबसे महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। यह पर्व हर वर्ष फाल्गुन मास की कृष्ण चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। आमतौर पर यह फरवरी या मार्च महीने में आती है।

सजा दो घर को गुलशन सा (Sajado Ghar Ko Gulshan Sa)

सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध में राम आए हैं,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।