होलाष्टक के यम-नियम क्या हैं

Holashtak Niyam: होलाष्टक के इन 8 दिनों में भूलकर भी न करें ये काम, वरना हो सकता है अनिष्ट


हिंदू पंचांग के अनुसार होलाष्टक होली से पहले आठ दिनों की एक विशेष अवधि है, जो फाल्गुन शुक्ल अष्टमी से होलिका दहन तक चलती है। इस अवधि के दौरान कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित होता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इन दिनों में ग्रहों की स्थिति अशुभ मानी जाती है, जिससे नए काम में बाधा आ सकती है। इसलिए शास्त्रों में इस दौरान कुछ काम करने और कुछ न करने की सलाह दी जाती है।



होलाष्टक के आठ दिनों में क्या करें?


  1. भगवान विष्णु और अवतार नरसिंह की पूजा - इस समय भगवान विष्णु, खासकर उनके अवतार नरसिंह की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, प्रह्लाद ने इन दिनों में भगवान विष्णु का ध्यान किया था, जिससे उन्हें अपनी समस्याओं से मुक्ति मिली थी।
  2. होलिका पूजन - फाल्गुन शुक्ल अष्टमी से प्रतिदिन होलिका पूजन करने से नकारात्मक ऊर्जाएं दूर होती हैं। विशेषकर पूर्णिमा के दिन होलिका दहन से पहले नारियल, गेहूं, चना आदि अर्पित कर पूजन करना शुभ होता है।
  3. दान-पुण्य करें - इस दौरान ब्राह्मणों और गरीब व जरूरतमंद लोगों को अन्न, वस्त्र, धन आदि दान करना विशेष फलदायी माना जाता है। इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है और पितृ दोष व ग्रह दोष दूर होते हैं।
  4. धार्मिक सत्संग व भजन-कीर्तन करें - होलाष्टक के दौरान भागवत कथा, श्रीमद्भागवत, रामायण का पाठ करना और सत्संग करना शुभ व फलदायी होता है। इससे मन शांत रहता है और घर-परिवार में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
  5. रंगों से सकारात्मक ऊर्जा फैलाएं - इन दिनों में रंग संबंधी अनुष्ठान करने से सकारात्मक ऊर्जा फैलती है। घर को साफ-सुथरा रखें और हल्के रंगों से सजाएं।



होलाष्टक के आठ दिनों में क्या न करें?


  1. कोई भी शुभ कार्य न करें - होलाष्टक के दौरान विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, जनेऊ संस्कार, नामकरण आदि शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं। इस दौरान किए गए कार्यों का फल नहीं मिलता और व्यक्ति को बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है।
  2. घर में लड़ाई-झगड़ा न करें और अपशब्दों का प्रयोग न करें - इस दौरान घर में लड़ाई-झगड़ा करना, किसी के साथ दुर्व्यवहार करना और दूसरों का अपमान करना अशुभ माना जाता है। इससे नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित हो सकती है, जिससे पारिवारिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं।
  3. बाल और नाखून काटना वर्जित है - होलाष्टक के आठ दिनों में बाल कटवाना, शेविंग करना और नाखून काटना वर्जित माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दौरान शरीर से कोई भी वस्तु निकालने से दुर्भाग्य बढ़ सकता है।
  4. नए कपड़े, आभूषण या वाहन न खरीदें - इस समय नए कपड़े, आभूषण, वाहन या संपत्ति खरीदने से बचना चाहिए। इस दौरान खरीदी गई चीजों की स्थायित्व कम होती है और वे जल्दी नष्ट हो सकती हैं।
  5. तामसिक भोजन अधिक न करें - इस दौरान मांस, मदिरा, प्याज, लहसुन, मांसाहारी भोजन और नशीले पदार्थों से बचें। इससे मानसिक और शारीरिक ऊर्जा प्रभावित होती है और नकारात्मकता बढ़ती है।




........................................................................................................
हे शेरावाली नजर एक कर दो(Hey Sherawali Nazar Ek Kar Do)

हे शेरावाली नजर एक कर दो
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो,

रावण से जुड़ी है अखुरथ संकष्टी कथा

पौष माह में पड़ने वाली चतुर्थी तिथि अखुरथ संकष्टी चतुर्थी कहलाती है। चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का पूजन किया जाता है जो कि हिंदू धर्म में प्रथम पूजनीय देवता हैं।

सन्तोषी माता/शुक्रवार की ब्रत कथा (Santhoshi Mata / Sukravaar Ki Vrat Katha

एक नगरमें एक बुढ़ियाके सात पुत्र थे, सातौके विवाह होगए, सुन्दर स्त्री घर में सम्पन्न थीं। बड़े बः पुत्र धंधा करते थे बोटा निठल्ला कुछ नहीं करता था और इस ध्यान में मग्न रहता था कि में बिना किए का खाता हूं।

माँ की लाल रे चुनरिया, देखो लहर लहर लहराए(Maa Ki Laal Re Chunariya Dekho Lahar Lahar Lehraye)

माँ की लाल रे चुनरिया,
देखो लहर लहर लहराए,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।