होलाष्टक में ये कार्य कर बचें धन हानि से

Holashtak 2025: अष्टमी से होलिकादहन तक करें ये उपाय, पूरे साल नहीं होगी धन की हानि


होलाष्टक की तिथि माघ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से पूर्णिमा तक होती है। यह समय पुराणिक कथाओं के अनुसार महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि अष्टमी तिथि से पूर्णिमा की तिथि भक्त प्रह्लाद की भक्ति और भगवान विष्णु की महिमा को दर्शाती है। इसलिए कुछ उपाय करने से इस समय में आप भगवान का आशीर्वाद पाकर धन हानि से बच सकते हैं। आइए उन उपायों को विस्तार में समझें।



माता लक्ष्मी और विष्णु पूजन से नहीं होगी धन हानि


होलाष्टक की तिथि विष्णु पूजन के लिए बहुत शुभ होती है। अगर भगवान विष्णु जी के साथ माँ लक्ष्मी, जो विष्णु जी की धर्मपत्नी हैं, उनकी भी पूजा साथ में हो तो पूरे साल धन हानि नहीं होती और माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है।


  • प्रातः स्नान करके पीले वस्त्र धारण करें।
  • माँ लक्ष्मी और विष्णु जी की पूजा विधिवत रूप से करें और पीले फूल हर रोज चढ़ाएं।
  • विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
  • माँ लक्ष्मी और भगवान विष्णु की आरती करें।
  • होलाष्टक तिथि में मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु के नाम का जाप करते रहें।
  • रोज सुबह तुलसी में जल दें और शाम को दीया जलाएं। माँ तुलसी भी भगवान विष्णु की प्रिय हैं, इसलिए उनकी पूजा से भी भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और धन का लाभ होता है।



होलाष्टक में दान-पुण्य से नहीं होगी धन हानि


होलाष्टक की तिथि दान-पुण्य के लिए अच्छी होती है। हालांकि इस समय कोई शुभ कार्य नहीं होता है और ग्रह भी सही दिशाओं में नहीं रहते हैं, इसलिए इस समय दान-पुण्य करना चाहिए जिससे नकारात्मक ग्रहों का प्रभाव भी कम होता है।


  • चावल, दाल, गेहूं आदि अनाज तथा गुड़, हल्दी, तिल और कपड़े भी दान करें।
  • प्रतिदिन सुबह-शाम पूजा स्थल पर घी का दीया जलाएं।
  • घर में शांति बनाए रखें।



होलिकादहन की राख देगी धन लाभ


होलिकादहन की राख तिजोरी में रखना शुभ माना जाता है। यह बुरी शक्तियों के नाश का प्रतीक है, इसलिए जब आप इसे अपनी तिजोरी में रखते हैं तो यह धन हानि का भी नाश करती है। होलाष्टक का यह समय मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का पूजन आपको धन लाभ दिला सकता है और आप ये सब उपाय करके पूरे साल खुद को धन हानि से बचा सकते हैं।


........................................................................................................
सन्तोषी माता/शुक्रवार की ब्रत कथा (Santhoshi Mata / Sukravaar Ki Vrat Katha

एक नगरमें एक बुढ़ियाके सात पुत्र थे, सातौके विवाह होगए, सुन्दर स्त्री घर में सम्पन्न थीं। बड़े बः पुत्र धंधा करते थे बोटा निठल्ला कुछ नहीं करता था और इस ध्यान में मग्न रहता था कि में बिना किए का खाता हूं।

छोटी होली पूजा विधि

साल 2025 में छोटी होली 13 मार्च गुरूवार को है। ये दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु और उनके परम भक्त प्रहलाद की पूजा के लिए समर्पित होता है।

षटतिला एकादशी पर ना करें ये काम

षटतिला एकादशी भगवान विष्णु जी को समर्पित है। हर साल माघ महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी को ही षटतिला एकादशी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन पूरी श्रद्धा के साथ भगवान विष्णु की आराधना करने से पापों से मुक्ति मिलती है।

सन्तान सप्तमी व्रत कथा (Santana Saptami Vrat Katha)

सन्तान सप्तमी व्रत कथा (यह भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को किया जाता है।) एक दिन महाराज युधिष्ठिर ने भगवान् से कहा कि हे प्रभो!

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।