नवीनतम लेख

हर बात को भूलो मगर.. (Har Baat Ko Tum Bhulo Bhale Maa Bap Ko Mat Bhulna)

हर बात को भूलो मगर,

माँ बाप मत भूलना,

उपकार इनके लाखों है,

इस बात को मत भूलना ॥


धरती पर देवो को पूजा,

भगवान को लाख मनाया है,

तब तेरी सूरत पायी है,

संसार में तुझको बुलाया है,

इन पावन लोगो के दिल को,

पत्थर बनकर मत तोडना,

उपकार इनके लाखों है,

इस बात को मत भूलना ॥


अपने ही पेट को काटा है,

और तेरी काया सजाई है,

अपना हर कौर खिलाया तुझे,

तब तेरी भूख मिटाई है,

इन अमृत देने वालो के,

जीवन जहर मत घोलना,

उपकार इनके लाखों है,

इस बात को मत भूलना ॥


जो चीज भी तुमने मांगी है,

वो सब कुछ तुमने पाया है,

हर जिद को लगाया सीने से,

बड़ा तुमसे स्नेह जताया है,

इन प्यार लुटाने वाले का,

तुम प्रेम कभी मत भूलना,

उपकार इनके लाखों है,

इस बात को मत भूलना ॥


गीले में सदा ही सोए हैं,

सूखे में तुझे सुलाया है,

बाहों का बनाकर के झूला,

दिन और रात तुझे झुलाया है।

इन निर्मल निश्छल आँखों मे,

एक आंसू भी मत घोलना,

उपकार इनके लाखों है,

इस बात को मत भूलना।।


चाहे लाख कमाई धन दौलत,

ये बंगला कोठी बनाई है,

माँ बाप ही ना खुश है तेरे,

बेकार ये तेरी कमाई है,

यह लाख नहीं यह ख़ाक है,

इस बात को मत भूलना,

उपकार इनके लाखों है,

इस बात को मत भूलना ॥


हर बात को भूलो मगर,

माँ बाप मत भूलना,

उपकार इनके लाखों है,

इस बात को मत भूलना ॥

उत्पन्ना एकादशी का चालीसा

उत्पन्ना एकादशी सनातन धर्म में एक महत्वपूर्ण तिथि है, जो भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित है। वैसे तो हर माह में दो एकादशी आती है, लेकिन उत्पन्ना एकादशी का महत्व इसलिए बढ़ जाता है क्योंकि इस दिन मां एकादशी का जन्म हुआ था।

मेरी छोटी सी है नाव(Meri Chhoti Si Hai Naav)

मेरी छोटी सी है नाव,
तेरे जादू भरे पॉंव,

मां लक्ष्मी पूजा विधि

दीपावली, जिसे दीपोत्सव या महालक्ष्मी पूजन का पर्व भी कहा जाता है, भारतीय संस्कृति का सबसे पावन त्योहारों में से एक है। यह पर्व विशेषकर धन और समृद्धि की देवी लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए ही मनाया जाता है।

माघ पूर्णिमा व्रत विधि

हिंदू धर्म में, पूर्णिमा का विशेष महत्त्व होता है। प्रत्येक महीने में एक बार पूर्णिमा का व्रत आता है। यह माता लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन माता लक्ष्मी के साथ-साथ चंद्र देव की पूजा भी की जाती है।