नवीनतम लेख

जो भी भला बुरा है, श्री राम जानते है (Jo Bhi Bhala Bura Hai Shri Ram Jante Hain)

जो भी भला बुरा है,

श्री राम जानते है,

बन्दे के दिल में क्या है,

मेरे राम जानते है,

जो भी भला बुरा हैं,

श्री राम जानते है ॥


आता कहाँ से कोई,

जाता कहाँ है कोई,

आता कहाँ से कोई,

जाता कहाँ है कोई,

युग युग से इस गति को,

मेरे राम जानते है,

जो भी भला बुरा हैं,

श्री राम जानते है ॥


नेकी बदी को अपनी,

जितना भी हम छुपा ले,

नेकी बदी को अपनी,

जितना भी हम छुपा ले,

श्री राम को पता है,

मेरे राम जानते है,

जो भी भला बुरा हैं,

श्री राम जानते है ॥


किस्मत के नाम को तो,

सब जानते है लेकिन,

किस्मत के नाम को तो,

सब जानते है लेकिन,

किस्मत में क्या लिखा है,

मेरे राम जानते है,

जो भी भला बुरा हैं,

श्री राम जानते है ॥


जो भी भला बुरा है,

श्री राम जानते है,

बन्दे के दिल में क्या है,

मेरे राम जानते है,

जो भी भला बुरा हैं,

श्री राम जानते है ॥

परिश्रम करे कोई कितना भी लेकिन (Parishram Kare Koi Kitana Bhi Lekin)

परिश्रम करे कोई कितना भी लेकिन,
कृपा के बिना काम चलता नहीं है ।

ओढ़ो ओढ़ो म्हारी जीण भवानी (Odho Odho Mhari Jeen Bhawani)

ओढ़ो ओढ़ो म्हारी माता रानी आज
भगत थारी चुनड़ ल्याया ए

कदम कदम पर रक्षा करता (Kadam Kadam Par Raksha Karta)

कदम कदम पर रक्षा करता,
घर घर करे उजाला उजाला,

मां भुवनेश्वरी जयंती (Maa Bhuvaneshwari Jayanti)

जब दुर्गम राक्षस का वध करने मां ने धारण किया भुवनेश्वरी रूप, पूजा विधि के साथ जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व