नवीनतम लेख

जो भी भला बुरा है, श्री राम जानते है (Jo Bhi Bhala Bura Hai Shri Ram Jante Hain)

जो भी भला बुरा है,

श्री राम जानते है,

बन्दे के दिल में क्या है,

मेरे राम जानते है,

जो भी भला बुरा हैं,

श्री राम जानते है ॥


आता कहाँ से कोई,

जाता कहाँ है कोई,

आता कहाँ से कोई,

जाता कहाँ है कोई,

युग युग से इस गति को,

मेरे राम जानते है,

जो भी भला बुरा हैं,

श्री राम जानते है ॥


नेकी बदी को अपनी,

जितना भी हम छुपा ले,

नेकी बदी को अपनी,

जितना भी हम छुपा ले,

श्री राम को पता है,

मेरे राम जानते है,

जो भी भला बुरा हैं,

श्री राम जानते है ॥


किस्मत के नाम को तो,

सब जानते है लेकिन,

किस्मत के नाम को तो,

सब जानते है लेकिन,

किस्मत में क्या लिखा है,

मेरे राम जानते है,

जो भी भला बुरा हैं,

श्री राम जानते है ॥


जो भी भला बुरा है,

श्री राम जानते है,

बन्दे के दिल में क्या है,

मेरे राम जानते है,

जो भी भला बुरा हैं,

श्री राम जानते है ॥

नाकोड़ा के भैरव तुमको आना होगा(Nakoda Ke Bhairav Tumko Aana Hoga)

नाकोड़ा के भैरव तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा ।

देवता भी स्वार्थी थे, दौड़े अमृत के लिए (Dewata Bhi Swarthi The, Daude Amrat Ke Liye)

देवता भी स्वार्थी थे,
दौड़े अमृत के लिए,

राजीव लोचन राम, आज अपने घर आए (Rajiv Lochan Ram Aaj Apne Ghar Aaye)

राजीव लोचन राम,
आज अपने घर आए,

यशोदा जयंती क्यों मनाते हैं?

यशोदा जयंती भगवान कृष्ण के मंदिरों के साथ ही दुनियाभर में फैले इस्कॉन में भी काफी उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस पर्व को गोकुल में भी धूमधाम से मनाया जाता है।