नवीनतम लेख

राधे राधे जपा करो(Radhe Radhe Japa Karo)

राधे राधे जपा करो,

कृष्ण नाम रस पिया करो,

राधे राधे जपा करों,

कृष्ण नाम रस पिया करो ॥


राधा देगी तुमको शक्ति,

मिलेगी तुमको कृष्ण की भक्ति,

मिलेगी तुमको कृष्ण की भक्ति,

राधे, कृपा दृष्टि बरसाया करो,

राधे राधे जपा करों,

कृष्ण नाम रस पिया करो ॥


राधा रानी है महारानी,

महिमा उनकी सब जग जानी,

महिमा उनकी सब जग जानी,

राधे, चरणों में प्रीती किया करो,

राधे राधे जपा करों,

कृष्ण नाम रस पिया करो ॥


भोली भाली सीधी सादी,

वो है सबसे न्यारी न्यारी,

वो है सबसे न्यारी न्यारी,

राधे, चरणों में शीश झुकाया करो,

राधे राधे जपा करों,

कृष्ण नाम रस पिया करो ॥


राधे जू मैं शरण तिहारी,

तुम्हरी कृपा से मिले बिहारी,

तुम्हरी कृपा से मिले बिहारी,

राधे, राधे शरण में जाया करो,

राधे राधे जपा करों,

कृष्ण नाम रस पिया करो ॥


ब्रज मंडल में गूंज है राधे,

कृष्ण की वो है प्राण आराधे,

कृष्ण की वो है प्राण आराधे,

ऐसी, युगल छवि पे बलि जाया करो,

राधे राधे जपा करों,

कृष्ण नाम रस पिया करो ॥


राधे राधे जपा करो,

कृष्ण नाम रस पिया करो,

राधे राधे जपा करों,

कृष्ण नाम रस पिया करो ॥

मासिक जन्माष्टमी के उपाय

2025 में इस साल की पहली मासिक कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। भक्तों के लिए भगवान श्री कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए यह एक उत्तम तिथि और अवसर मानी जाती है।

लक्ष्मी पंचमी के धन लाभ उपाय

हिंदू धर्म में लक्ष्मी जयंती का विशेष महत्व है। दिन में माता लक्ष्मी की विधि रूप से पूजा करने से धन, वैभव, सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है।

माघ महीने में कब और क्यों मनाई जाती है कुंभ संक्रांति?

आत्मा के कारक सूर्य देव हर महीने एक राशि से दूसरी राशि में संक्रमण करते हैं। सूर्य देव के इस राशि परिवर्तन को ही संक्रांति कहते हैं। हर संक्रांति का अपना खास महत्व होता है और इसे धूमधाम से मनाया जाता है।

देख लिया संसार हमने देख लिया(Dekh Liya Sansar Hamne Dekh Liya)

देख लिया संसार हमने देख लिया,
सब मतलब के यार हमने देख लिया ।

यह भी जाने