नवीनतम लेख

राधे राधे जपा करो(Radhe Radhe Japa Karo)

राधे राधे जपा करो,

कृष्ण नाम रस पिया करो,

राधे राधे जपा करों,

कृष्ण नाम रस पिया करो ॥


राधा देगी तुमको शक्ति,

मिलेगी तुमको कृष्ण की भक्ति,

मिलेगी तुमको कृष्ण की भक्ति,

राधे, कृपा दृष्टि बरसाया करो,

राधे राधे जपा करों,

कृष्ण नाम रस पिया करो ॥


राधा रानी है महारानी,

महिमा उनकी सब जग जानी,

महिमा उनकी सब जग जानी,

राधे, चरणों में प्रीती किया करो,

राधे राधे जपा करों,

कृष्ण नाम रस पिया करो ॥


भोली भाली सीधी सादी,

वो है सबसे न्यारी न्यारी,

वो है सबसे न्यारी न्यारी,

राधे, चरणों में शीश झुकाया करो,

राधे राधे जपा करों,

कृष्ण नाम रस पिया करो ॥


राधे जू मैं शरण तिहारी,

तुम्हरी कृपा से मिले बिहारी,

तुम्हरी कृपा से मिले बिहारी,

राधे, राधे शरण में जाया करो,

राधे राधे जपा करों,

कृष्ण नाम रस पिया करो ॥


ब्रज मंडल में गूंज है राधे,

कृष्ण की वो है प्राण आराधे,

कृष्ण की वो है प्राण आराधे,

ऐसी, युगल छवि पे बलि जाया करो,

राधे राधे जपा करों,

कृष्ण नाम रस पिया करो ॥


राधे राधे जपा करो,

कृष्ण नाम रस पिया करो,

राधे राधे जपा करों,

कृष्ण नाम रस पिया करो ॥

कार्तिक स्नान करने से होते हैं ये फायदे

हिंदू धर्म में समय की गति के साथ-साथ आध्यात्मिक महत्व भी बदलता है। ऐसे ही हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने का अपना एक विशेष महत्व और उद्देश्य होता है।

ओ गंगा तुम, गंगा बहती हो क्यूँ (O Ganga Tum,Ganga Behti Ho Kiyon)

करे हाहाकार निःशब्द सदा
ओ गंगा तुम, गंगा बहती हो क्यूँ?

श्याम ने रंगस्या जी: भजन (Shyam Ne Rangsya Ji)

मेलो फागण को खाटू में चालो,
श्याम ने रंगस्या जी,

हम नैन बिछाए हैं, हे गणपति आ जाओ (Hum Nain Bichaye Hai Hai Ganpati Aa Jao)

हम नैन बिछाए है,
हे गणपति आ जाओ ॥

यह भी जाने