नवीनतम लेख

राधे राधे कहिए लगदे नहीं रुपये(Radhe Radhe Kahiye Lagde Nahi Rupaiye )

राधे राधे कहिए

लगदे नहीं रुपये

राधे राधे कहिए

लगदे नहीं रुपये ।


रब ने सानू अंखिया दीतियाँ

अंखिया दीतियाँ अंखिया दीतियाँ


दर्शन पांदे रहिए

दर्शन पांदे रहिए

लगदे नहीं रुपये


राधे राधे कहिए

लगदे नहीं रुपये


रब ने सानू हाथ वी दितते

हाथ वी दितते हाथ वी दितते

ताली बजाते रहिए

ताली बजाते रहिए

लगदे नहीं रुपये


राधे राधे कहिए

लगदे नहीं रुपये


रब ने सानू पैर वी दितते

पैर वी दितते पैर वी दितते

नाच दे टपदे रहिए

नाच दे टपदे रहिए

लगदे नहीं रुपये


राधे राधे कहिए

लगदे नहीं रुपये

श्री लड्डू गोपाल चालीसा (Shri Laddu Gopal Chalisa)

श्री राधापद कमल रज, सिर धरि यमुना कूल |
वरणो चालीसा सरस, सकल सुमंगल मूल ||

मासिक शिवरात्रि राशिफल

साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि के दिन का बहुत महत्व है। इस दिन भगवान शिव और मांं पार्वती की पूजा होती है। इस दिन व्रत भी रखा जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो भक्त इस दिन भगवान शिव की उपासना और व्रत करता है उस पर भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। साथ ही उन्हें मनचाहा फल प्रदान करते हैं।

दुर्गा सप्तशती का पाठ कैसे करें

दुर्गा सप्तशती का पाठ देवी दुर्गा की कृपा पाने का एक अत्यंत पवित्र और प्रभावशाली माध्यम है। इसे 'चंडी पाठ' के नाम से भी जाना जाता है। दुर्गा सप्तशती में 700 श्लोक हैं, जो देवी दुर्गा की महिमा, उनकी विजय और शक्ति का वर्णन करते हैं।

ऊँचे पर्वत चढ़कर जो, तेरे मंदिर आते हैं (Unche Parvat Chadhkar Jo Tere Mandir Aate Hain)

ऊँचे पर्वत चढ़कर जो,
तेरे मंदिर आते हैं,

यह भी जाने