नवीनतम लेख

राम नाम का जादू, दुनिया पे छा रहा है(Ram Naam Ka Jaadu Duniya Pe Cha Raha Hai)

राम नाम का जादू,

श्रीराम नाम का जादू,

दुनिया पे छा रहा है,

श्री राम जी की महिमा,

जन जन सुना रहा है ॥


पाएगा सुख वो सच्चा,

जो भी शरण में आया,

इनके भगत जनों ने,

बिन मांगे ही सब पाया,

हर कोई इनके रंग में,

रंगता ही जा रहा है,

श्री राम जी की महिमा,

जन जन सुना रहा है ॥


हर विपदा से बचाए,

मोह माया से छुड़ाए,

दिल में लगन जगाए,

जग नाम मुख पे आए,

श्री राम नाम का सुमिरन,

जीवन सजा रहा है,

श्री राम जी की महिमा,

जन जन सुना रहा है ॥


राम नाम का जादू,

श्रीराम नाम का जादू,

दुनिया पे छा रहा है,

श्री राम जी की महिमा,

जन जन सुना रहा है ॥


मेरो मन राम ही राम रटे रे (Mero Maan Ram Hi Ram Rate Re)

मेरो मन राम ही राम रटे रे,
राम ही राम रटे रे ॥

मुझ पर भी दया की कर दो नज़र(Mujh Par Bhi Daya Ki Kardo Najar)

मुझ पर भी दया की कर दो नज़र,
ऐ श्याम सुंदर. ऐ मुरलीधर ।

जिनके हृदय हरि नाम बसे (Jinke Hriday Hari Naam Base)

जिनके हृदय हरि नाम बसे,
तिन और का नाम लिया ना लिया ।

तेरी बिगडी बना देगी, चरण रज राधा प्यारी की(Teri Bigdi Bana Degi Charan Raj Radha Pyari Ki)

तेरी बिगड़ी बना देगी,
चरण रज राधा प्यारी की ॥