नवीनतम लेख

राम नाम का जादू, दुनिया पे छा रहा है(Ram Naam Ka Jaadu Duniya Pe Cha Raha Hai)

राम नाम का जादू,

श्रीराम नाम का जादू,

दुनिया पे छा रहा है,

श्री राम जी की महिमा,

जन जन सुना रहा है ॥


पाएगा सुख वो सच्चा,

जो भी शरण में आया,

इनके भगत जनों ने,

बिन मांगे ही सब पाया,

हर कोई इनके रंग में,

रंगता ही जा रहा है,

श्री राम जी की महिमा,

जन जन सुना रहा है ॥


हर विपदा से बचाए,

मोह माया से छुड़ाए,

दिल में लगन जगाए,

जग नाम मुख पे आए,

श्री राम नाम का सुमिरन,

जीवन सजा रहा है,

श्री राम जी की महिमा,

जन जन सुना रहा है ॥


राम नाम का जादू,

श्रीराम नाम का जादू,

दुनिया पे छा रहा है,

श्री राम जी की महिमा,

जन जन सुना रहा है ॥


आरती श्री वैष्णो देवी मां की (Aarti of Shri Vaishno Devi Maa Ki)

जय वैष्णवी माता,मैया जय वैष्णवी माता।
हाथ जोड़ तेरे आगे,आरती मैं गाता॥

तेरा पल पल बीता जाए(Tera Pal Pal Beeta Jay Mukhse Japle Namah Shivay)

तेरा पल पल बीता जाए,
मुख से जप ले नमः शिवाय।

जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली - भजन (Jai Ho Jai Ho Tumhari Ji Bajrangbali)

जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली
लेके शिव रूप आना गजब हो गया

मासिक शिवरात्रि के दिन यह भोग लगाएं

मासिक शिवरात्रि भगवान शिव को समर्पित विशेष पर्व है, जो हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन श्रद्धालु विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं और व्रत रखते हैं।