नवीनतम लेख

राम नाम ना गाया तूने, बस माया ही जोड़ी (Ram Naam Na Gaya Tune Bas Maya Hi Jodi)

राम नाम ना गाया तूने,

बस माया ही जोड़ी,

राम नाम के सिवा साथ ना,

जाएं फूटी कौड़ी,

जय श्री राम, जय श्री राम,

जय श्री राम, जय श्री राम ॥


राम नाम धन जो तू यहां कमाएगा,

कभी ना भूलो काम वहां वो आएगा,

अगर राम से प्यार नहीं है,

कुछ तेरा उस पार नहीं है,

जन्म ही लेती फिरेगी फिर ये,

तेरी रूह निगोड़ी,

जय श्री राम, जय श्री राम,

जय श्री राम, जय श्री राम ॥


लोग तुझे बस मरघट तक ले जायेंगे,

चाहने वाले दो आंसू ढलकाएंगे,

कोई ना तेरे संग चलेगा,

चिता में हर एक अंग जलेगा,

जिस दिन क्रूर काल की,

सिर पे आकर गिरे हथौड़ी,

जय श्री राम, जय श्री राम,

जय श्री राम, जय श्री राम ॥


मानवता भी रहे तुम्हारे सिने में,

सबमे देखो राम मजा फिर जीने में,

राम नाम रस जी भर पि ले,

मत होने दे बंधन ढीले,

ऐसी बांधो गाँठ प्रीत की,

जाए ना कभी तोड़ी,

जय श्री राम, जय श्री राम,

जय श्री राम, जय श्री राम ॥


क्यों सुख ढूंढ रहे हो आप जमाने में,

गंगाजल नहीं मिलता है मैखाने में,

सच्चा सुख श्री राम शरण में,

उसके ही गुण यश वर्णन में,

भक्ति की बूंद निचोड़ी,

जय श्री राम, जय श्री राम,

जय श्री राम, जय श्री राम ॥


राम नाम ना गाया तूने,

बस माया ही जोड़ी,

राम नाम के सिवा साथ ना,

जाएं फूटी कौड़ी,

जय श्री राम, जय श्री राम,

जय श्री राम, जय श्री राम ॥

मुझे राधे-राधे कहना सिखादे (Mujhe Radhe Radhe Kahana Shikhade)

मुझे राधे राधे कहना सिखा दे
कन्हैयाँ तेरा क्या बिगड़े,

बताओ कहाँ मिलेगा श्याम (Batao Kahan Milega Shyam)

बताओ कहाँ मिलेगा श्याम ।
चरण पादुका लेकर सब से पूछ रहे रसखान ॥

जगत में कोई ना परमानेंट(Jagat Me Koi Na Permanent)

जगत में कोई ना परमानेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,

गुरुवार को किन मंत्रों का जाप करें?

सनातन धर्म में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित है। इस दिन श्रद्धा से पूजा, व्रत और दान करने से जीवन की सभी समस्याएं समाप्त होती हैं।