नवीनतम लेख

राम नाम ना गाया तूने, बस माया ही जोड़ी (Ram Naam Na Gaya Tune Bas Maya Hi Jodi)

राम नाम ना गाया तूने,

बस माया ही जोड़ी,

राम नाम के सिवा साथ ना,

जाएं फूटी कौड़ी,

जय श्री राम, जय श्री राम,

जय श्री राम, जय श्री राम ॥


राम नाम धन जो तू यहां कमाएगा,

कभी ना भूलो काम वहां वो आएगा,

अगर राम से प्यार नहीं है,

कुछ तेरा उस पार नहीं है,

जन्म ही लेती फिरेगी फिर ये,

तेरी रूह निगोड़ी,

जय श्री राम, जय श्री राम,

जय श्री राम, जय श्री राम ॥


लोग तुझे बस मरघट तक ले जायेंगे,

चाहने वाले दो आंसू ढलकाएंगे,

कोई ना तेरे संग चलेगा,

चिता में हर एक अंग जलेगा,

जिस दिन क्रूर काल की,

सिर पे आकर गिरे हथौड़ी,

जय श्री राम, जय श्री राम,

जय श्री राम, जय श्री राम ॥


मानवता भी रहे तुम्हारे सिने में,

सबमे देखो राम मजा फिर जीने में,

राम नाम रस जी भर पि ले,

मत होने दे बंधन ढीले,

ऐसी बांधो गाँठ प्रीत की,

जाए ना कभी तोड़ी,

जय श्री राम, जय श्री राम,

जय श्री राम, जय श्री राम ॥


क्यों सुख ढूंढ रहे हो आप जमाने में,

गंगाजल नहीं मिलता है मैखाने में,

सच्चा सुख श्री राम शरण में,

उसके ही गुण यश वर्णन में,

भक्ति की बूंद निचोड़ी,

जय श्री राम, जय श्री राम,

जय श्री राम, जय श्री राम ॥


राम नाम ना गाया तूने,

बस माया ही जोड़ी,

राम नाम के सिवा साथ ना,

जाएं फूटी कौड़ी,

जय श्री राम, जय श्री राम,

जय श्री राम, जय श्री राम ॥

बालाजी मने राम मिलन की आस (Balaji Mane Ram Milan Ki Aas)

बालाजी मने राम मिलन की आस,
बतादो कब मिलवाओगे ।

मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे(Meri Jholi Chhoti Padgayi Re Itna Diya Meri Mata)

मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे,
इतना दिया मेरी माता।

किस दिन है चंपा षष्ठी का व्रत

चंपा षष्ठी का पर्व भारत के प्राचीन त्योहारों में से एक है, जो विशेष रूप से भगवान शिव के खंडोबा स्वरूप और भगवान कार्तिकेय की पूजा के लिए समर्पित है। मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को यह व्रत मनाया जाता है।

गणेश जी के नाम से भक्तो का, कल्याण होता है (Ganesh Ji Ke Naam Se Bhakto Ka Kalyan Hota Hai)

गणेश जी के नाम से भक्तो का,
कल्याण हमेशा होता है,