नवीनतम लेख

तेरे दर पे मॉ, जिंदगी मिल गई है(Tere Dar Pe Maa Zindagi Mil Gayi Hai)

तेरे दर पे माँ,

जिंदगी मिल गई है,

मुझे दुनिया भर की,

ख़ुशी मिल गई है,

तेरे दर पे माँ,

जिंदगी मिल गई है ॥


जमाने से जो ना मिला,

तुमसे पाया,

भटकता हुआ जब मै,

तेरे दर पे आया,

जो दिल में थी हसरत,

वही मिल गई है,

तेरे दर पे मॉ,

जिंदगी मिल गई है ॥


दुखो का शिकंजा,

कसा जा रहा था,

अंधेरो में जीवन,

फसा जा रहा था,

यही राह फिर से,

सही मिल गई है,

तेरे दर पे मॉ,

जिंदगी मिल गई है ॥


ये चर्चे है तीनो,

जहाँ में तुम्हारे,

अगर कोई दर पे,

झोली पसारे,

कहो चीज क्या जो,

नहीं मिल गई है,

तेरे दर पे मॉ,

जिंदगी मिल गई है ॥


तेरे दर पे मॉ,

जिंदगी मिल गई है,

मुझे दुनिया भर की,

ख़ुशी मिल गई है,

तेरे दर पे मॉ,

जिंदगी मिल गई है ॥

भगवान तुम्हारे चरणों में, मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ (Bhagwan Tumhare Charno Mein Main Tumhe Rijhane Aaya Hun)

भगवान तुम्हारे चरणों में,
> मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ,

माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल(Maa Main Khada Dwar Tere)

तेरे दरबार का पाने नज़ारा,
मैं भी आया हू,

रहे संग तेरा नाम प्रभु हर पल मेरे जीवन में(Rahe Sang Tera Naam Prabhu Har Pal Mere Jeevan Mein)

रहे संग तेरा नाम प्रभु,
हर पल मेरे जीवन में,

मुझे अपनी शरण में ले लो राम(Mujhe Apni Sharan Me Lelo Ram)

मुझे अपनी शरण में ले लो राम, ले लो राम!
लोचन मन में जगह न हो तो

यह भी जाने