आज अयोध्या की गलियों में, घुमे जोगी मतवाला: भजन (Aaj Ayodhya Ki Galiyon Mein Ghume Jogi Matwala)

आज अयोध्या की गलियों में,

घुमे जोगी मतवाला,

अलख निरंजन खड़ा पुकारे,

देखूंगा तेरा लाला ॥


शैली श्रंगी लिए हाथ में,

और डमरू त्रिशूल लिए,

छमक छमक छम नाचे जोगी,

दरस की मन में आस लिए,

पग में घुंघरू छम छम बाजे,

कर में जपते हैं माला।

आज अयोध्या की गलियो में,

घुमे जोगी मतवाला,

अलख निरंजन खड़ा पुकारे,

देखूंगा तेरा लाला ॥


अंग विभूति रमाये जोगी,

बाघम्बर तन पे सोहे,

जटा जूट में गंग विराजे,

भक्त जनों के मन मोहे,

मस्तक ऊपर चंद्र बिराजे,

गले में सर्पों की माला।

आज अयोध्या की गलियो में,

घुमे जोगी मतवाला,

अलख निरंजन खड़ा पुकारे,

देखूंगा तेरा लाला ॥


राज द्वार पर खड़ा पुकारे,

बोल रहा मधुरी वाणी,

अपने लाल को दिखा दे मैय्या,

ये जोगी मन में ठानी,

लाख हटाए पर ना माने,

देखूंगा दशरथ लाला।

आज अयोध्या की गलियो में,

घुमे जोगी मतवाला,

अलख निरंजन खड़ा पुकारे,

देखूंगा तेरा लाला ॥


माता कौशल्या द्वार पे आई,

अपने लाल को गोद लिये,

अति विभोर हो शिव जोगी ने,

बाल रूप के दर्शन किये,

चला सुमिरने राम नाम को,

वो कैलाशी काशी वाला।

आज अयोध्या की गलियो में,

घुमे जोगी मतवाला,

अलख निरंजन खड़ा पुकारे,

देखूंगा तेरा लाला ॥


आज अयोध्या की गलियों में,

घुमे जोगी मतवाला,

अलख निरंजन खड़ा पुकारे,

देखूंगा तेरा लाला ॥

........................................................................................................
वादा कर ले भोलेनाथ, छोड़ोगे ना हाथ (Wada Kar Le Bholenath Chodoge Na Hath)

वादा कर ले भोलेनाथ,
छोड़ोगे ना हाथ,

भगवान बुद्ध वन्दना (Bhagwan Buddha Vandana)

नमो तस्स भगवतो अरहतो सम्मा सम्बुद्धस्स ।
नमो तस्स भगवतो अरहतो सम्मा सम्बुद्धस्स ।

गणगौर पर कुंवारी कन्याओं के लिए उपाय

गणगौर व्रत हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण पर्व है, यह व्रत चैत्र शुक्ल तृतीया को भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के लिए रखा जाता है।

जिसकी लागी लगन भोलेनाथ से (Jiski Lagi Lagan Bholenath Se)

जिसकी लागी लगन भोलेनाथ से,
वो डरता नहीं किसी बात से,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।