आया पावन सोमवार (Aaya Pawan Somwar)

आया पावन सोमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए,

चलो शिव मंदिर को जाए,

शिव जी का दर्शन पाए,

आया पावन सोंमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए ॥


ले लो पूजा की थाली,

और धुप और दीप सजा लो,

गंगा जल का एक लोटा,

शिव पिंडी को नहला लो,

करो बम बम की जयकार,

चलो शिव मंदिर को जाए,

आया पावन सोंमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए ॥


है सोमवार व्रत न्यारा,

ये सोए भाग्य जगाए,

इस व्रत को रखने वाला,

मुंह माँगा फल है पाए,

हो जाए भव से पार,

चलो शिव मंदिर को जाए,

आया पावन सोंमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए ॥


शिव शंकर औघड़ दानी,

देवों में कोई ना सानी,

पिए विष का हलाहल प्याला,

मेरे नील कंठ वरदानी,

श्रष्टि के पालनहार,

चलो शिव मंदिर को जाए,

आया पावन सोंमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए ॥


आया पावन सोमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए,

चलो शिव मंदिर को जाए,

शिव जी का दर्शन पाए,

आया पावन सोंमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए ॥

........................................................................................................
छठ पूजा विधि

छठ पूजा एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो सूर्य देव और छठी मैया की पूजा के लिए मनाया जाता है। यह त्योहार पूरे भारत में मनाया जाता है लेकिन बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में इसका विशेष महत्व है।

बेद की औषद खाइ कछु न करै माँ गंगा माहात्म्य (Bed Ki Aushad Khai Kachhu Na karai: Ganga Mahatmy)

बताओ कहाँ मिलेगा श्याम ।
चरण पादुका लेकर सब से पूछ रहे रसखान ॥

कृष्ण घर नन्द के जन्मे, सितारा हो तो ऐसा हो (Krishna Ghar Nand Ke Janme Sitara Ho To Aisa Ho)

कृष्ण घर नन्द के जन्मे,
दुलारा हो तो ऐसा हो,

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल (Jai Ho Jai Ho Teri Maa Yashoda Ke Lal)

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल,
ले के अवतार आना गज़ब हो गया,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने