भर दे सभी की झोली, मेहंदीपुर वाले बाला (Bharde Sabhi Ki Jholi Mehndipur Wale Bala)

भर दे सभी की झोली,

मेहंदीपुर वाले बाला,

बिगड़ी बनेगी तेरी,

बिगड़ी बनेगी तेरी,

बनके सवाली आजा,

भर दें सभी की झोली,

मेहंदीपुर वाले बाला ॥


आए यहां सवाली,

लौटा ना कोई खाली,

बजरंगबलि की देखो,

रहमत बड़ी निराली,

होगी मुराद पूरी,

होगी मुराद पूरी,

अर्जी यहाँ लगा जा,

भर दें सभी की झोली,

मेहंदीपुर वाले बाला ॥


बाला के दर पे देखो,

सोना बरस रहा है,

आ भरले तू भी दामन,

तू तरस रहा है,

सब के लिए खुला है,

सब के लिए खुला है,

रहमत का दरवाजा,

भर दें सभी की झोली,

मेहंदीपुर वाले बाला ॥


इस दर पे आके देखो,

सबका नसीब चमके,

मिट जाएं सब बलाएं,

बाला के ही करम से,

इस दर पे देख ले कभी,

इस दर पे देख ले कभी,

बनता फकीर राजा,

भर दें सभी की झोली,

मेहंदीपुर वाले बाला ॥


भर दे सभी की झोली,

मेहंदीपुर वाले बाला,

बिगड़ी बनेगी तेरी,

बिगड़ी बनेगी तेरी,

बनके सवाली आजा,

भर दें सभी की झोली,

मेहंदीपुर वाले बाला ॥

........................................................................................................
गोपाल गोकुल वल्लभे, प्रिय गोप गोसुत वल्लभं (Gopal Gokul Valbhe Priya Gop Gosut Valbham)

गोपाल गोकुल वल्लभे,
प्रिय गोप गोसुत वल्लभं ।

जो खेल गये प्राणो पे, श्री राम के लिए (Jo Khel Gaye Parano Pe Bhajan)

जो खेल गये प्राणो पे, श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,

मोक्षदा एकादशी की व्रत कथा

मोक्षदा एकादशी हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो भगवान विष्णु को समर्पित है। यह त्योहार मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है, जो भगवान विष्णु की कृपा से मोक्ष की प्राप्ति का प्रतीक है।

आपने अपना बनाया मेहरबानी आपकी (Aapne Apna Banaya Meharbani Aapki)

आपने अपना बनाया मेहरबानी आपकी,
हम तो इस काबिल ही ना थे,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने