भोले बाबा तेरे दरबार में जो आते हैं (Bhole Baba Tere Darbar Mein Jo Aate Hai)

भोले बाबा तेरे दरबार में जो आते है ॥


दोहा 

 तेरा ही नाम सुनकर बाबा,

आया हूँ दूर से,

झोली मेरी को भर दो बाबा,

अपने ही नूर से ॥


जहाँ जिक्र भोलेनाथ होता है,

मेरा बाबा उनके करीब होता है,

तेरी चौखट से मांगने वाला,

कौन कहता है गरीब होता है ॥


भोले बाबा तेरे दरबार में जो आते है,

झोलियां भरते है खाली नहीं वो जाते है,

झोलियां भरते है खाली नहीं वो जाते है ॥


हम तो चले आए है,

दिल में बड़े अरमान लिए,

छोड़ेंगे दर ना तेरा,

दिल में अपने ठान लिए,

तेरे दरबार में,,,

तेरे दरबार में जो आके सर झुकाते है,

झोलियां भरते है खाली नहीं वो जाते है,

झोलियां भरते है खाली नहीं वो जाते है ॥


तेरे चरणों में बाबा,

थोड़ी जगह मिल जाए,

मेरे पतझड़ सी जिंदगी में,

फूल खिल जाए,

तेरी महिमा का गीत,,,

तेरी महिमा का गीत भक्त सारे गाते है,

झोलियां भरते है खाली नहीं वो जाते है,

झोलियां भरते है खाली नहीं वो जाते है ॥


तू ही निर्बल का बल,

और बेबस का साथ है तू,

सारी दुनिया के,

नाथों का नाथ है तू,

तेरे चरणों की धूल,,,

तेरे चरणों की धूल जो भी सर लगाते है,

झोलियां भरते है खाली नहीं वो जाते है,

झोलियां भरते है खाली नहीं वो जाते है ॥


भोले बाबा तेरे दरबार में जो आते हैं,

झोलियां भरते है खाली नहीं वो जाते है,

झोलियां भरते है खाली नहीं वो जाते है ॥

........................................................................................................
श्री शनिवार व्रत कथा

एक समय समस्त प्राणियों का हित चाहने वाले मुनियों ने नैमिषारण्य बन में एक सभा की उस समय व्यास जी के शिष्य सूत जी शिष्यों के साथ श्रीहरि का स्मरण करते हुए वहाँ पर आये।

जय हो, जय हो महाकाल राजा (Jai Ho Jai ho Mahakal Raja)

जय हो जय हो महाकाल राजा,
तेरी किरपा की छाई है छाया ।

बिगड़ी किस्मत को बनाना, शिव भोले का काम है (Bigdi Kismat Ko Banana Shiv Bhole Ka Kaam Hai)

बिगड़ी किस्मत को बनाना,
शिव भोले का काम है,

मंगल मूरति राम दुलारे(Mangal Murati Ram Dulare)

मंगल मूरति राम दुलारे,
आन पड़ा अब तेरे द्वारे,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने