भोले भाले डमरू वाले - भजन (Bhole Bhale Damaru Wale)

भोले भाले डमरू वाले,

नंदी के असवार,

शरण तेरी आ गया,

तेरी शरण में आ गया,

तेरी शरण में आ गया,

भोले भाले डमरू वालें,

नंदी के असवार,

शरण तेरी आ गया ॥


जटाजूट में गंग तेरे,

गल सोहे मुंडन माला,

डम डम डमरू बाज रहा,

हाथ त्रिशूल लिए भाला,

कैलाशी काशी के वासी,

जग के पालन हार,

शरण तेरी आ गया,

भोले भाले डमरू वालें,

नंदी के असवार,

शरण तेरी आ गया ॥


आक धतूरा भोग लगे,पीते भर भर भंग प्याला,

भस्मी रमाए बैठे है,

लिपटा है गल में काला,

कर में बिच्छू चंद्र भाल पर,

करता है उजियार,

शरण तेरी आ गया,

भोले भाले डमरू वालें,

नंदी के असवार,

शरण तेरी आ गया ॥


बाघम्बर को धार लिया,

योगेश्वर है मतवाला,

गिरिजा मैया संग सोहे,

पुत्र तेरा है दूंडाला,

सुर नर देव मुनिवर किन्नर,

करते है जयकार,

शरण तेरी आ गया,

भोले भाले डमरू वालें,

नंदी के असवार,

शरण तेरी आ गया ॥


भक्त तेरा दर पे आया,

भोले बाबा त्रिपुरारी,

सबकी नैया पार करो,

द्वार खड़े है नर नारी,

ज्ञान भक्ति के देने वाले,

भर देओ भंडार,

शरण तेरी आ गया,

भोले भाले डमरू वालें,

नंदी के असवार,

शरण तेरी आ गया ॥


भोले भाले डमरू वाले,

नंदी के असवार,

शरण तेरी आ गया,

तेरी शरण में आ गया,

तेरी शरण में आ गया,

भोले भाले डमरू वालें,

नंदी के असवार,

शरण तेरी आ गया ॥


........................................................................................................
मत बरसो इन्दर राज (Mat Barso Inder Raj)

अजी मत बरसो इन्दर राज,
या जग सेठाणी भीजे,

Maa Kali Chalisa (मां काली चालीसा)

जयकाली कलिमलहरण, महिमा अगम अपार ।
महिष मर्दिनी कालिका, देहु अभय अपार ॥

भगवान परशुराम की पूजा कैसे करें?

भगवान परशुराम का जन्म राजा जीमूतवाहन और उनकी पत्नी रेणुका के घर हुआ था। वे ब्राह्मण कुल से थे, लेकिन उनके कार्यक्षेत्र में शस्त्र-विद्या का ज्ञान और युद्धकला का अभ्यास था। उन्हें भगवान विष्णु के दशावतार में एक माना जाता है। परशुराम जी ने भगवान शिव से भी शिक्षा ली थी।

राम नवमी उपाय 2025

हिन्दू धर्म में चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाने वाला राम नवमी पर्व एक प्रमुख त्योहार है। इस त्योहार को हिन्दू धर्म के लोग प्रभु श्रीराम की जयंती के रूप में मनाते हैं।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने