भोले की किरपा, जिस पर भी रहती है (Bhole Ki Kripa Jis Par Bhi Rahti Hai)

भोले की किरपा,

जिस पर भी रहती है,

उसके घर में सुख की,

गंगा बहती है,

पूछ लो चाहे जाके,

इसके भक्तो से,

मैं नही कहता,

सारी दुनिया कहती है,

भोलें की किरपा,

जिस पर भी रहती है,

उसके घर में सुख की,

गंगा बहती है ॥


प्यार का सागर है ये,

करुणा की मूरत है,

साथ है बाबा तो फिर,

किसकी जरुरत है,

मूरत इसकी,

जिसके दिल में होती है,

उसके घर में सुख की,

गंगा बहती है,

भोलें की किरपा,

जिस पर भी रहती है,

उसके घर में सुख की,

गंगा बहती है ॥


बाबा के चरणो में,

तीरथ धाम है सारे,

है यही पे स्वर्ग,

आकर देख ले प्यारे,

जिसकी आँखे

इसके चरण को धोती है,

उसके घर में सुख की,

गंगा बहती है,

भोलें की किरपा,

जिस पर भी रहती है,

उसके घर में सुख की,

गंगा बहती है ॥


प्रेम से जिसने भी,

बाबा को पुकारा है,

भोले ने आकर,

दिया उसको सहारा है,

भोलेनाथ की माला,

का जो मोती है,

उसके घर में सुख की,

गंगा बहती है,

भोलें की किरपा,

जिस पर भी रहती है,

उसके घर में सुख की,

गंगा बहती है ॥


वो है बड़भागी जिसे,

बाबा ने अपनाया,

है मेरे सर पर भी,

उसके प्यार का साया,

‘सोनू’ जिसकी चिंता,

बाबा करते है,

उसके घर में सुख की,

गंगा बहती है,

भोलें की किरपा,

जिस पर भी रहती है,

उसके घर में सुख की,

गंगा बहती है ॥


भोले की किरपा,

जिस पर भी रहती है,

उसके घर में सुख की,

गंगा बहती है,

पूछ लो चाहे जाके,

इसके भक्तो से,

मैं नही कहता,

सारी दुनिया कहती है,

भोलें की किरपा,

जिस पर भी रहती है,

उसके घर में सुख की,

गंगा बहती है ॥

........................................................................................................
जय जय गणपति गजानंद, तेरी जय होवे (Jai Jai Ganpati Gajanand Teri Jai Hove)

जय जय गणपति गजानंद,
तेरी जय होवे,

काल भैरव जंयती से विवाह पंचमी तक मार्गशीर्ष के महीने में पड़ेंगे ये शुभ दिन, देखें लिस्ट

मार्गशीर्ष माह भगवान श्रीकृष्ण से संबंधित माना जाता है। इस माह कई बड़े व्रत त्योहार भी पड़ रहे हैं। ऐसे में इस आलेख में देखिए त्योहारों की पूरी लिस्ट डेट और इनका महत्व।

क्या हैं माघ मास में स्नान के नियम?

माघ का महीना हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। यह महीना भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित होता है। मान्यता है कि इस महीने में भगवान विष्णु और भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद पाना आसान होता है।

बोलो हर हर हर, फिल्म शिवाय (Bolo Har Har Har From Shivaay Movie)

आग बहे तेरी रग में
तुझसा कहाँ कोई जग में

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने