शंकर के द्वारे चले काँवरिया (Shankar Ke Dware Chale Kavariya)

शंकर के द्वारे चले काँवरिया

भोले के प्यारे चले काँवरिया

जय हो तेरी हे त्रिपुरारी

तीन लोक तुझपे बलिहारी

गुण गाएँ तेरे नर-नारी


शंकर के द्वारे चले काँवरिया

भोले के द्वारे चले काँवरिया

जय हो तेरी हे त्रिपुरारी

तीन लोक तुझपे बलिहारी

गुण गाएँ तेरे नर-नारी


हे शक्ति त्रिशूल धरण

रस्ते में जितने शूल मिलें

पैरों में चुभें जितने कांटे

उतने श्रद्धा के फूल खिले



बम बम भोले जपता जा

शंभू का सुमिरन करता जा


विश्वाश अगर दृढ है अपना

मुश्किल रस्ते कट जायेंगे

कांधे पे लिए हम काँवर ये

कब तेरी शरण में आएंगे

चलते चलते चलते जाओ

बम भोले का ध्यान लगाओ

मन में सच्चा ज्ञान जगाओ

ओम ओम ओम


शंकर के द्वारे चले काँवरिया

भोले के प्यारे चले काँवरिया


कानों में आवाजें आती हैं

तेरे मंदिर में जो शंख बजे

उड़कर पहुंचेंगे द्वारे तेरे

हमको भक्ति के पंख लगे



बम बम भोले जपता जा

शंभू का सुमिरन करता जा


इस मन में तेरे दर्शन की

अब इच्छा हो गई तीव्र बड़ी

ना विपदा कोई रोक सके,

ना रोक सकेगी धूप कड़ी

चलते चलते चलते जाओ,

बम भोले का ध्यान लगाओ

मन में सच्चा ज्ञान जगाओ,

ओम ओम ओम


शंकर के द्वारे चले काँवरिया

भोले के प्यारे चले काँवरिया


शिव ॐ का जाप करें,

रस्ते की काम हो जाएगी दूरी

कब चढ़ें काँवरिया द्वार तेरे,

कब ये अभिलाषा हो पूरी



बम बम भोले जपता जा

शंभू का सुमिरन करता जा


आँखों से गंगाजल छलके,

हाथों में काँवरिया है तोरी

तू खींच ले अपनी तरफ हमें,

तेरे हाथ में है सबकी डोरी

चलते चलते चलते जाओ,

बम भोले का ध्यान लगाओ

मन में सच्चा ज्ञान जगाओ,

ओम ओम ओम


शंकर के द्वारे चले काँवरिया

भोले के प्यारे चले काँवरिया


शंकर के द्वारे चले काँवरिया

भोले के प्यारे चले काँवरिया

जय हो तेरी हे त्रिपुरारी

तीन लोक तुझपे बलिहारी

गुण गाएँ तेरे नर-नारी


शंकर के द्वारे चले काँवरिया

भोले के प्यारे चले काँवरिया

........................................................................................................
मंत्र जाप के लाभ

‘मंत्र’ शब्द संस्कृत भाषा से आया है। यहां 'म' का अर्थ है मन और 'त्र' का अर्थ है मुक्ति। मंत्रों का जाप मन की चिंताओं को दूर करने, तनाव और रुकावटों को दूर करने एवं आपको बेहतर तरीके से ध्यान केंद्रित करने में मदद करने का एक सिद्ध तरीका है।

बता मेरे यार सुदामा रै (Bata Mere Yaar Sudama Re)

बता मेरे यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया ।

जय जयकार माता की (Jai Jaikaar Karo Mata Ki)

जय जयकार माता की,
आओ शरण भवानी की

हमारे बालाजी महाराज, सभी के कष्ट मिटाते है (Hamare Balaji Maharaj Sabhi Ke Kast Mitate Hain)

हमारे बालाजी महाराज,
सभी के कष्ट मिटाते है,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।